Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar Varanasi Vande Bharat: कहां-कहां रुकेगी देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट और टाइम-टेबल जानिए

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 03:40 PM (IST)

    Deoghar Varanasi Vande Bharat Route भारतीय रेलवे 15 सितंबर को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने के लिए तैयार है। जिसका उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ये हाई-स्पीड ट्रेनें महाराष्ट्र यूपी तमिलनाडु और कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी। इनमें उन्नत सुरक्षा प्रणालियाँ और यात्री सुविधाएं शामिल हैं जिनका लक्ष्य भारत में रेल यात्रा में क्रांति लाना है।

    Hero Image
    देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट (जागरण फोटो)

     जागरण संवाददाता, लखीसराय। Vande Bharat Express Deoghar Route: लखीसराय जिले में रेल यात्रा और सुगम होते जा रही है। तेज गति वाली वंदे भारत ट्रेन को एक और तोहफा इस जिले को मिला है। आगामी 16 सितंबर से वाराणसी से देवघर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का ठहराव किऊल स्टेशन पर भी दिया गया है। इससे पहले पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव लखीसराय स्टेशन पर दिया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गया-नवादा-किऊल के रास्ते वाराणसी और देवघर के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। इस ट्रेन का ठहराव पहले किऊल स्टेशन पर नहीं दिया गया था।

    पढ़ लें देवघर से वाराणसी के बीच कहां-कहां रुकेगी वंदे भारत

    इसी क्रम में वे वाराणसी और देवघर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 02249 बैद्यनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। 15 सितंबर को गाड़ी सं. 02249 बैद्यनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बैद्यनाथधाम से 11.00 बजे खुलकर 11.15 बजे जसीडीह, 13.20 बजे किऊल, 15.15 बजे नवादा, 16.25 बजे गया, 18.15 बजे सासाराम एवं 19.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। जबकि 16 सिसंबर से गाडी सं. 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जाएगा ।

    यह ट्रेन वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जाएगी । गाड़ी सं. 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 06.20 बजे खुलकर 07.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किऊल, 13.15 बजे जसीडीह रुकते हुए 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी सं. 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किऊल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम एवं 21.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner