चंद्रवंशी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठी मांग
लखीसराय। चंद्रवंशी (कहार) जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम
लखीसराय। चंद्रवंशी (कहार) जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासंघ द्वारा समाहरणालय पर महाधरना दिया गया। महाधरना कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी कर रहे थे। महाधरना में उपस्थित लोगों ने कहा कि चंद्रवंशी जाति को अनुसूचित जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने तक आंदोलन जारी रहेगा। चंद्रवंशी जाति के लोग सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक ²ष्टिकोण से काफी पिछड़ा हुआ है। चंद्रवंशी समाज के युवक-युवतियां बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। चंद्रवंशी समाज के लोगों के पास जीविकोपार्जन का कोई साधन भी नहीं है। ऐसे में चंद्रवंशी समाज के लोगों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चंद्रवंशी समाज के उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उपस्थित लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से चंद्रवंशी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की है। महाधरना के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। महाधरना में पूर्व मुखिया उमेश राम चंद्रवंशी, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री देवेंद्र राम चंद्रवंशी, डॉ. ¨पटू चंद्रवंशी, मुखिया मनोज राम चंद्रवंशी, उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी, अर¨वद राम चंद्रवंशी, अमिताभ कुमार चंद्रवंशी, पप्पू कुमार चंद्रवंशी, उमाशंकर चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, रंजीत कुमार उर्फ जरासंध सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।