Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैत्र नवरात्र के साथ मनेगा लोकआस्था का पर्व चैती छठ

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 06:20 PM (IST)

    लखीसराय । आगामी दो अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ वासंतिक नवरात्र शुरू हो जाएगा। इसी दि

    Hero Image
    चैत्र नवरात्र के साथ मनेगा लोकआस्था का पर्व चैती छठ

    लखीसराय । आगामी दो अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ वासंतिक नवरात्र शुरू हो जाएगा। इसी दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू होगा। कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस बार चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। दुर्गा मंदिरों में मूर्तिकारों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। वहीं शहर के छोटी दुर्गा मंदिर में भी हर वर्ष चैत्र नवरात्र काफी उत्साह और विधि विधान के साथ मनाया जाता है। मंदिर कमेटी के मंत्री सुरेश ड्रोलिया, सचिव अरविद कुमार सोनी, प्रवीण आर्य की देखरेख में अनुष्ठान की तैयारी शुरू कर दी गई है। छोटी दुर्गा मंदिर के आचार्य परमानंद पांडेय ने बताया कि चैत्र नवरात्र इस बार नौ दिनों का होगा। दो अप्रैल से हिदू नव वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। चैती नवरात्र के दौरान ही सूर्योपासना का पर्व चैती छठ पांच अप्रैल से प्रारंभ होगा। नौ अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी के रूप में मनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्थित नया बाजार में श्री श्री 108 नवयुवक दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा की जाती है। तीन दिनों तक इस मंदिर में दुर्गा पूजा मेला भी लगता है। मंदिर समिति द्वारा पूजा की तैयारी की जा रही है। मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा शहर के नया बाजार गोपाल भंडार गली स्थित मां दुर्गेश्वरी चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा चैती दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इसके अलावा डकरा गांव में भी धूमधाम से चैती दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें