Bihar: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आज आएंगे लखीसराय, जिला पुलिस ने कस ली कमर; जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम?
Bihar News केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आज एकदिवसीय दौरे पर लखीसराय आ रहे हैं। दोपहर बाद तीन बजे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह खड़गवारा पावर ग्रिड उप केंद्र के विस्तार कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।

संवाद सहयोगी, लखीसराय : केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह शुक्रवार (आज) को एकदिवसीय दौरे पर लखीसराय आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
केंद्रीय मंत्री रामगढ़ चौक प्रखंड के खड़गवारा पावर ग्रिड में 400/132 विद्युत उपकेंद्र के विस्तार कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता भी करेंगे। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।
केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम से पूर्व पावर ग्रिड के अधिकारियों ने पटना से लखीसराय तक हेलिकॉप्टर से ट्रायल रन किया। मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में पवन हंस हेलिकॉप्टर से पावर ग्रिड के अधिकारी लखीसराय पहुंचे और विभागीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा की।
शिलान्यास का समय
पावर ग्रिड के सहायक प्रबंधक जनसंपर्क अंकुर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह खड़गवारा पावर ग्रिड उप केंद्र के विस्तार कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे।
हेलिकाप्टर से अधिकारियों ने किया ट्रायल रन
गुरुवार को मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के लिए बनाए गए हेलिपैड थल पर पावर ग्रिड के अधिकारी एवं जिला पुलिस की टीम कैंप करती रही। दोपहर करीब एक बजे पवन हंस हेलिकॉप्टर गांधी मैदान स्थित हेलिपैड पर उतरा। हेलिकाप्टर से पावर ग्रिड कारपोरेशन, नई दिल्ली के निदेशक परियोजना अभय चौधरी उतरे।
पावर ग्रिड के कार्यपालक निदेशक उत्पल शर्मा, महाप्रबंधक मानव संसाधन रजत प्रसाद, खड़गवारा पावर ग्रिड के उप महाप्रबंधक रविश कुमार ने बुके से उनका स्वागत किया। इसके बाद निदेशक परियोजना खगड़वारा पावर ग्रिड गए और वहां की तैयारी की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए। ट्रायल रन पूरा होने के बाद हेलिकॉप्टर पटना के लिए रवाना हो गया।
एनटीपीसी बाढ़ की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई का आज लोकार्पण
एनटीपीसी बाढ़ स्थित सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज-1 की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई का लोकार्पण आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह करेंगे। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी लोकार्पण समारोह में मौजूद रहेंगे।
बाढ़ एनटीपीसी की कुल उत्पादन क्षमता 3300 मेगावाट है। वर्तमान में यहां 2640 मेगावाट का वाणिज्यिक उत्पादन हो रहा। बिहार को 1935 मेगावाट बिजली मिल रही है। एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने बताया कि बाढ़ सुपर थर्मल पावर के स्टेज-1 की यूनिट-2 बाढ़ एनटीपीसी की चौथी इकाई है। इसी महीने की एक तारीख को इसका वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।