Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर BDO और छात्र में मारपीट, दोनों के सिर फटे... 3 सितंबर को छात्र को ज्वाइन करनी है रेलवे टेक्नीशियन की नौकरी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:42 PM (IST)

    Bihar News बिहार के लखीसराय में छात्र और प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों के सिर फट गए। चरित्र प्रमाण पत्र बनाने से इन्कार करने पर सूर्यगढ़ा के बीडीओ और दो छात्र भाइयों के बीच कहासुनी होते-होते हाथापाई होने लगी। पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया है।छात्रों ने कहा कि दरवाजा बंद कर पिटाई की गई।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार के लखीसराय में 2 छात्र और सूर्यगढ़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच जमकर मारपीट हो गई।

    संवाद सूत्र., सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। Bihar News सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभागार में शनिवार को चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने आए छात्रों और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मंजुल मनोहर मधुप के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें बीडीओ और छात्र हिमांशु कुमार दोनों के सिर फट गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष भगवान राम मौके पर पहुंचे और दोनों छात्रों को हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बारे में बीडीओ ने बताया कि आंबेडकर भवन में निर्वाचन कार्य चल रहा था, इसी दौरान मानो गांव निवासी स्व. मनोज सिंह के पुत्र शिवम कुमार और हिमांशु कुमार चरित्र प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए पहुंचे। बीडीओ ने उन्हें आवेदन कार्यालय में जमा करने और आधे घंटे में कार्य पूरा करने की बात कही।

    इस पर छात्र आपत्ति जताने लगे और कर्मचारियों से उलझ गए। बीच-बचाव करने पर बीडीओ को चोट लग गई। वहीं छात्र शिवम कुमार का कहना है कि उसे तीन सितंबर को चेन्नई में रेलवे टेक्नीशियन की नौकरी ज्वाइन करनी है। इसी कारण वह चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने आया था।

    उसका आरोप है कि बीडीओ ने उसका फार्म फेंक दिया और प्रमाण पत्र नहीं बनाया। जब उसने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो बीडीओ ने मोबाइल छीनकर फेंक दिया और भीतर से दरवाजा बंद कर उसकी व उसके भाई की पिटाई की। इसी दौरान हिमांशु कुमार का सिर फट गया। बाद में पुलिस पहुंची और दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया।