By Mukesh KumarEdited By: Mohit Tripathi
Updated: Sun, 26 Nov 2023 11:59 PM (IST)
छठ पर्व के दिन 20 नवंबर को दिनदहाड़े एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से छलनी कर देने वाला शातिर सिरफिरे आशीष चौधरी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद बंगला और अब यूपी में उसके छिपे रहने की सूचना पुलिस को मिल रही है। पुलिस टीम आशीष को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन शातिर आशीष बार-बार चकमा दे रहा है।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। लखीसराय के पंजाबी मोहल्ला गोलीकांड राजनीतिक रंग में रंग गया है। भाजपा के निशाने पर जहां पुलिस और सत्तारूढ़ दल है, वहीं पीड़ित परिवार को अब छह लोगों को गोलियों से छलनी कर देने वाले आशीष चौधरी की गिरफ्तारी का इंतजार है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बार-बार ठिकाना बदल रहा आशीष
छठ पर्व के दिन 20 नवंबर को दिनदहाड़े एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से छलनी कर देने वाला शातिर सिरफिरे आशीष चौधरी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद बंगला और अब यूपी में उसके छिपे रहने की सूचना पुलिस को मिल रही है।
हर संभव ठिकानों पर छापेमारी, नहीं मिली सफलता
पुलिस की एसआईटी और डीआईयू की टीम तकनीकी आधार पर आशीष को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन शातिर आशीष बार-बार चकमा दे रहा है। उसने घटना के बाद से ही अपना मोबाइल बंद कर रखा है। एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी हर संभव ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है।
छापेमारी में जुटी तेजतर्रार पुलिस अफसरों की टीम
जिले में अबतक हुए अधिकांश संगीन आपराधिक घटनाओं का सफलता पूर्वक पर्दाफाश कर अपराधी को जेल भेजने वाली पुलिस इस घटना के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में अबतक सफल नहीं हो पा रही है। जबकि एसपी पंकज कुमार की निगरानी में जिले के तेजतर्रार पुलिस अफसरों की अलग-अलग टीम इस पर काम कर रही है।
महाकाल गैंग के 3-4 अन्य सदस्य भी राडार पर
पुलिस ने आशीष के करीबी महाकाल गैंग के तीन-चार अन्य सदस्यों को भी राडार पर ले रखा है। लेकिन, ये लोग भी सुरक्षित ठिकाने खोज रखा है। जानकारी हो कि आरोपित आशीष अपनी बाइक से ही देश के कुल 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन कर चुका है।
इसके अलावा देश के प्रमुख शहरों का भी उसने भ्रमण किया है, इसलिए उसे अपना सुरक्षित ठिकाना बनाने में परेशानी नहीं हो रही है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि जब तक मुख्य आरोपित गिरफ्तार नहीं हो जाता है तब तक इंतजार ही किया जा सकता है। पुलिस की टीम काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।