लखीसराय: मुख्य पार्षद प्रत्याशी के पति की पिटाई, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया; महिलाओं ने जमकर किया हंगामा
Fight In Bihar Local Body Election बड़हिया नगर परिषद चुनाव के दौरान शुक्रवार की दोपहर मुख्य पार्षद प्रत्याशी डेजी कुमारी के पति सुजीत कुमार की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप जख्मी कर दिया। मारपीट की घटना होते ही सुजीत कुमार के समर्थकों ने जमकर बवाल किया।

लखीसराय, जागरण टीम: बड़हिया नगर परिषद चुनाव के दौरान शुक्रवार की दोपहर मुख्य पार्षद प्रत्याशी डेजी कुमारी के पति सुजीत कुमार की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप जख्मी कर दिया। मारपीट की घटना होते ही सुजीत कुमार के समर्थकों ने जमकर बवाल किया।
आरोप है कि मुख्य पार्षद प्रत्याशी मंजू देवी के पुत्र और समर्थकों ने सुजीत कुमार की बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। सुजीत को रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान पटना रेफर कर दिया गया।
पुलिस और एसएसबी जवानों ने किया हल्का बल प्रयोग
अस्पताल में भी सुजीत के समर्थकों ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और एसएसबी जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। बाद में डीएम एसपी, एएसपी सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्याशी डेजी कुमारी के पति सुजीत कुमार वार्ड आठ स्थित मतदान केंद्र से नागवती स्थान बाली सड़क की और जा रहे थे, उसी समय प्रत्याशी मंजू देवी के पुत्र और अन्य समर्थकों द्वाग लाठी डंडे से सुजीत की बेरहमी से पिटाई कर दी।
सुजीत के साथ रहे उनके समर्थक अजय कुमार की भी पिटाई कर दी, उसके बाद दोनों को बड़हिया अस्पताल लाया गया। पिटाई में सुजीत के सिर में काफी चोट लगी है। नाक से काफी खून बह रहा था, जिसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और प्रत्याशी मंजू देवी पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मंजू देवी के समर्थन में सैकड़ों महिलाएं बड़हिया थाना पहुंच गई और पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को छोड़ने की मांग करने लगे। बाद में पुलिस ने सभी महिलाओं को थाना के आगे से हटाया।
इसके बाद डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और एसएसबी के जवानों ने नगर में शांति बहाल करने को लेकर पैदल मार्च किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।