मननपुर पावर सब स्टेशन पर ग्रामीणों का हमला, इंजीनियरों की कर दी जमकर पिटाई; पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
चानन के मननपुर विद्युत सब स्टेशन (Mananpur Power Substation) पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया अभियंताओं को पीटा और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। बिजली की अन ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय)। गुरुवार की दोपहर विद्युत सब स्टेशन मननपुर में अफरातफरी उस समय मच गई। जब उक्त विद्युत सब स्टेशन पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।
वहां मौजूद अभियंताओं को पीट दिया एवं वाहन के शीशे तोड़ डाले। विगत कई दिनों से बिजली की लचर स्थिति से ग्रामीण काफी नाराज चल रहे थे। भीषण गर्मी के बीच से बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों का जीना मुहाल है।
मननपुर बाजार के ग्रामीणों का गुस्सा इस कारण भी फूट पड़ा कि विभागीय अभियंता कॉल करने पर फोन नहीं उठाते हैं। इस कारण लोगों को बिजली आने-जाने की सही जानकारी नहीं मिल पाती है।
ग्रामीणों ने इस गुस्से में पुलिस की मौजूदगी में ही सहायक अभियंता निशांत कुमार, कनीय अभियंता रवि कुमार एवं एसबीओ राजेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी।
लोगों ने सहायक अभियंता की खड़ी स्कॉर्पियो पर पथराव करके एवं लाठी-डंडे से शीशे को तोड़ दिया। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस को अंत में लाठीचार्ज करनी पड़ी।
लाठी चार्ज होते ही गुस्साए लोग विद्युत सब स्टेशन से बाहर निकलकर मननपुर बाजार आ गए और बाजार को बंद करा दिया। इस दौरान बिजली विभाग के सहायक एवं कनीय अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों ने भी इसके समर्थन में अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया।
करीब दो घंटे तक मननपुर बाजार की दुकानें बंद रही। उधर जख्मी अभियंताओं ने अपना इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया।
सहायक अभियंता ने बताया कि मननपुर विद्युत सब स्टेशन की लाइन ट्रिप कर गया था। इसकी जांच करने के लिए गए हुए थे कि अचानक ग्रामीण एवं मननपुर बाजार वासियों ने झुंड में आकर हमला कर दिया। वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसको लेकर स्थानीय चानन थाना में आवेदन दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।