Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह बोले- 20 साल से राहुल की लॉन्चिंग फेल, बिहार में जीत का जताया संकल्प, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 04:57 PM (IST)

    Amit Shah in Bihar दस महीने में पांचवीं बार बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने जमकर विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने ललन सिंह के गढ़ में बिहार के सभी 40 सीट जीतने का दावा तो किया ही साथ ही नीतीश लालू और राहुल सभी पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि जनता को तय करना है कि 20 साल से लॉन्च होनेवाले राहुल बाबा को वोट देंगे या पीएम को।

    Hero Image
    Amit Shah Bihar Rally: अमित शाह की लखीसराय में जनसभा

    जागरण डिजिटल, पटना। Amit Shah in Bihar: बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जनसभा की। इस दौरान गृह मंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों से बिहार की सभी लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही विरोधियों को खूब खरी-खरी सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आगामी चुनाव में सभी सीटों पर जिताएं'

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए। अब इसके लिए सभी लोगों के प्रति धन्यवाद देने आपके पास आया हूं। पिछले चुनाव में 39 सीट आपने जिताईं। आगामी चुनाव में सभी सीटों पर जिताएं...यही कहने आया हूं।

    'पलटू बाबू के फेरे में नहीं रहे'

    इसके अलावा, शाह के निशाने पर नीतीश कुमार और लालू यादव रहे। उन्होंने जनता से कहा कि पलटू बाबू के फेरे में नहीं रहें। मेरे कारण मुख्यमंत्री बने और अब पूछ रहे हैं कि मोदी जी ने नौ साल में क्या किया। 

    उन्होंने कहा कि पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए। मोदी जी ने इन नौ सालों में बहुत काम किया है। मोदी जी के नौ साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के नौ साल हैं।

    केंद्र सरकार की गिनवाईं योजनाएं

    उन्होंने केंद्र की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा के नौ साल हो गए हैं। अब छह हजार रुपये किसानों को लाभ दिया जा रहा है। बिहार के 86 लाख किसानों ने इसका लाभ लिया है। 33 करोड़ जनता के घर में नल का जल पहुंचाया गया है। मोदी सरकार करोड़ों लोगों को पांच लाख तक इलाज का खर्च दे रही है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 30 लाख लोगों के घरों में शौचालय दिया। 37 लाख लोगों को आवास दिया गया है।

    मनमोहन और सोनिया भी रहे निशाने पर

    इसके साथ ही शाह के निशाने पर कांग्रेस भी रही। उन्होंने कहा कि मनमोहन और सोनिया की सरकार ने आतंकवादियों को संरक्षित करने का काम किया लेकिन मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पीएम मोदी ने धारा 370 को उठाकर फेंक दिया। इसके लिए संसद में ढेर सारे नाटक किए गए। खून की नदियां बहाने की बात कहते थे लेकिन आज शांति ही शांति है।

    'छलिया नीतीश, पीएम बनने के लिए कर रहे आगे-पीछे'

    ललन सिंह के गढ़ में गृह मंत्री अमित शाह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू से पूछना चाहता हूं, आपने अपनी तरफ से क्या किया? आप छलिया हैं और हर समय छल ही करते हैं। आज प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू और राहुल के आगे पीछे कर रहे हैं।

    विपक्षी एकता की बैठक में शामिल नेताओं को घेरा

    उन्होंने कहा कि आपके साथ 20 पार्टियां हैं, जिन्‍हें पटना बुलाया गया। ये सभी 20 लाख करोड़ के घोटाले में शामिल लोग हैं। भ्रष्टाचारियों के हितों का ख्याल रख रहे हैं। नीतीश बाबू कल तक जिसके विरोध में थे, आज उनके सामने घुटने टेक रखे हैं।

    'केंद्र के पैसे से हो रहा बिहार का विकास'

    गृहमंत्री ने बिहार में भाजपा सरकार में कराए गए काम को भी गिनवाएं। उन्होंने कहा कि मुंगेर में गंगा पुल, मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, फोर लेन आदि देने का काम किया। पटना में मेट्रो का काम किया। सुपौल अररिया में रेलवे का काम किया।अमित शाह ने कहा कि बिहार का विकास केंद्र के पैसे से हो रहा है। कोसी नदी पर जल विद्युत परियोजना केंद्र ने दी है। नीतीश बाबू से पूछना चाहता हूं, आपने अपनी तरफ से क्या किया है ?

    '20 साल से फेल लॉन्चिंग वाले राहुल चाहिए या PM मोदी'

    इसके अलावा, राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 20 साल से उनकी लॉन्चिंग की कोशिश कर रही है, लेकिन फेल हुई। जो लोग सत्ता के लिए लालू और कांग्रेस के साथ जा रहे हैं, उन्हीं के कारण गुंडाराज, बालू एवं शराब माफिया का राज बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में जनता को तय करना है कि 20 साल से फेल लॉन्चिंग वाले राहुल गांधी चाहिए या नरेंद्र मोदी चाहिए।

    घपला करनेवालों के साथ सत्ता हथियाना चाह रहे नीतीश

    इतना ही नहीं, गृहमंत्री ने कहा कि 20 पार्टियों के नेता इकट्ठा हुए। ये वही हैं, जिन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया। इतना बड़ा घपला करने वालों के साथ नीतीश सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। नीतीश की राजनीति की शुरुआत इंदिरा गांधी की खिलाफत से हुई। उन्होंने लालू के चारा घोटाला का विरोध किया। नीतीश बाबू अब किस मुंह से राजद और कांग्रेस के साथ बैठकर मुंगेर और लखीसराय की जनता के सामने आएंगे।

    लालू को मूर्ख बना रहे नीतीश

    केंद्र सरकार के काम को दोहराते हुए शाह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार लालू को मूर्ख बना रहे हैं।  नीतीश आज पीएम बनने के लिए कांग्रेस की चौखट चूम रहे हैं। इसलिए सभी भाजपा विरोधियों को इकट्ठा कर रहे हैं।