Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश बने डुमरी पंचायत के उप मुखिया

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 07:17 PM (IST)

    लखीसराय। अखिलेश कुमार डुमरी पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए हैं। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय बड़हिया स्

    लखीसराय। अखिलेश कुमार डुमरी पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए हैं। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय बड़हिया स्थित एनआईटी भवन के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हुए मतदान में उन्होंने एक वोट से सुनैना देवी को पराजित किया। मुखिया एवं सरपंच तथा ग्राम कचहरी पंच एवं ग्राम पंचायत सदस्य के शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात डुमरी पंचायत के उप मुखिया चुनाव के लिये दो प्रत्याशी अखिलेश कुमार एवं सुनैना देवी ने अपना नामांकन बीडीओ क्रांति कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी उपस्थित 14 सदस्यों एवं मुखिया के द्वारा मतदान करने के पश्चात जब मतों की गिनती की गई तो अखिलेश कुमार को 8 एवं सुनैना देवी को 7 मत प्राप्त हुआ। इस तरह कड़े संघर्ष में मात्र एक मतों से अखिलेश कुमार ने डुमरी पंचायत के उप मुखिया का चुनाव जीत लिया। विदित हो कि डुमरी पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं। वार्ड नंबर 11 के ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में दूसरी बार अपने वार्ड पर अखिलेश ने कब्जा जमाया है। पहली बार अखिलेश कुमार की पत्नी रीता देवी ने 2011 में तथा 2016 के पंचायत चुनाव मे खुद ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर अपने वार्ड पर कब्जा जमाया। अखिलेश कुमार के उप मुखिया बनने पर सरपंच विकास कुमार उर्फ लडडू, अलख निरंजन ¨सह, रामदेव ¨सह, रामनन्दन ¨सह, शशि भूषण ¨सह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार, बबलू ¨सह, प्रभात कुमार, अरूण कुमार, अमीत कुमार, सोनू, संजय, सिकन्दर साव, रामजतन पासवान, गोरेलाल रजक, लख्खी महतो सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner