बालक वर्ग में गुंजन, बालिका वर्ग में साक्षी विजेता
लखीसराय। बालिका विद्यापीठ विद्या भवन स्थित इंडोर स्टेडियम में बुधवार को त्रिदिवसीय इंटर हाउस बैड¨मटन
लखीसराय। बालिका विद्यापीठ विद्या भवन स्थित इंडोर स्टेडियम में बुधवार को त्रिदिवसीय इंटर हाउस बैड¨मटन चैम्पियनशिप का बुधवार को समापन हुआ। खेले गए फाइनल मुकाबले में ¨सगल बालिका वर्ग में साक्षी गुप्ता एवं बालक वर्ग में गुंजन कुमार ने विजेता का खिताब जीता। जबकि डबल फाइनल में बालिका वर्ग में सुब्रा हाउस एवं बालक वर्ग में शेफालिका हाउस विजेता रहा। इससे पूर्व विद्यालय की प्राचार्या सुजाता शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। खेल शिक्षक शंभू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में बालक वर्ग डबल में शेफालिका हाउस के गूंजन और शिवराज की जोड़ी ने अनामिका हाउस के रीतिक राज और सत्यम को हराकर विजेता का खिताब जीता। तीसरे स्थान पर सुभद्रा हाउस के मंजेश और सौरभ की जोड़ी रही। बालिका वर्ग डबल फाइनल मैच में सुब्रा हाउस की सुमन और साक्षी की जोड़ी ने अलका हाउस के पूजा और वर्षा को 11-10 के अंतर से हराया। तीसरे स्थान पर अनामिका हाउस की प्रज्ञा और खुशी की जोड़ी रही। ¨सगल बालक वर्ग में अल्का हाउस के गूंजन कुमार ने सुब्रा हाउस के सौरभ को हराकर विजेता बना। शेफालिका हाउस का शिवा राज तीसरे स्थान पर रहा। ¨सगल बालिका वर्ग में सुब्रा हाउस की साक्षी गुप्ता ने शेफालिका हाउस के अमिता को हराकर खिताब जीत लिया। अनामिका हाउस की अनामिका तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में कुल 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शिक्षिका श्वेता ¨सह, अभिलाषा कुमारी, पूनम कुमारी, सरिता कुमारी आदि मौजूद थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।