किशनगंज स्टेशन पहुंची वंदेभारत ट्रेन तो दीदार करने उमड़ी लोगों की भीड़, युवाओं ने ली सेल्फी
देश की सातवीं और पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम पूर्व निर्धारित समय से 18 मिनट देरी से किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन पर किशनगंज के सैकड़ों लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दीदार करने पहुंच गए।

किशनगंज, संवाद सहयोगी: देश की सातवीं और पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम पूर्व निर्धारित समय से 18 मिनट देरी से किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची।
रेल मंत्रालय के द्वारा किशनगंज रेलवे स्टेशन में 7:42 मिनट ट्रेन पहुंचने की समय दी गई थी, लेकिन पहले दिन ही 18 मिनट विलंब से 8 बजे किशनगंज पहुंची और 8 मिनट तक किशनगंज स्टेशन में रुकने के बाद एनजेपी के लिए 8 बजकर 8 मिटन पर प्रस्थान किया। इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन पर किशनगंज के सैकड़ों लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दीदार करने पहुंच गए।
इस दौरान वंदे भारत स्टेशन पहुंचते ही युवा वर्ग सेल्फी लेने में मगन रहे। स्टेशन परिसर में एमएलसी डा. दिलीप कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेगनू, सांसद प्रतिनिधि एहसान हुसैन, परवेज आलम, विधायक प्रतिनिधि इसरात हयाद सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
ट्रेन में सफर कर रहे बीजेपी सांसद ने दी जानकारी
वहीं, ट्रेन में सफर कर रहे रायगंज के बीजेपी सांसद देवश्री चौधरी ने बताया कि ट्रेन का स्टापेज किशनगंज के नजदीक बारसोई किया गया है। किशनगंज के लोग बारसोई में जाकर ट्रेन पकड़ सकते हैं। एमएलसी डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया वंदे भारत एक्सप्रेस बेहतर और विमान जैसी यात्रा का अनुभव प्रदान करती ट्रेन है। यह स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन कालिजन अवाइडेंस सिस्टम कवच सहित उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। इसमें वाई-फाई सामग्री आन डिमांड की सुविधा भी होगी।
160 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है वंदे भारत
यात्री जानकारी एवं इन्फोटेनमेंट और साइड रिक्लाइनर सीट सुविधा प्रदान करते हुए प्रत्येक कोच 32 स्क्रीन से लैस है। एक्जिक्यूटिव कोच 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त विशेषता से युक्त है। सेमी-हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक दौड़ सकती है और इसमें शताब्दी ट्रेनों की तरह यात्रा श्रेणियां हैं, लेकिन बेहतर सुविधाओं के साथ हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन दोनों दिशाओं से चलेगी।
ट्रेन संख्या 22301 (हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी) वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 05:55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 13:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22302 (न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा) वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 15:05 बजे रवाना होकर उसी दिन हावड़ा 22:35 बजे पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं से यात्रा के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस बोलपुर (शांतिनिकेतन), मालदा टाउन और बारसोई स्टेशनों पर ठहरेगी। यह ट्रेन कोलकाता और पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार न्यू जलपाईगुड़ी के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगी। वहीं, विधान पार्षद ने बताया किशनगंज स्टपेज के लिए रेल मंत्री से बात करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।