Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल की सीमा पर तस्‍करों का काला खेल, एसएसबी ने तस्करी करते 110 बोरी धान किया जब्त

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 04:53 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा पर तस्‍कर आय दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं। सीमा सुरक्षा बल की इन पर पैनी नजर रहती है। इसी क्रम में सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन धनतोला के जवानों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जवानों ने 110 बोरी धान के ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक तस्कर को कब्जे में ले लिया है।

    Hero Image
    सीमा पर एसएसबी ने तस्करी करते 110 बोरी धान किया जब्त।

    संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन धनतोला के जवानों ने 110 बोरी धान के ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक तस्कर को कब्जे में लिया।

    धान की 110 बोरी जब्‍त

    जानकारी देते हुए कंपनी के प्रभारी ने बताया कि विशेष नाका पार्टी के जवानों द्वारा तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 128 से लगभग 15 मीटर भारत की और एक ट्रैक्टर ट्राली लगभग 110 बोरी धान के साथ जब्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक चालक भी हुआ गिरफ्तार

    वहीं एक चालक को गिरफ्तार किया गया। जो ट्रैक्टर ट्राली को लेकर भारत से नेपाल की तरफ अवैध रूप से जा रहा था। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम कुलदीप सिन्हा निवासी धनतोला दिघलबैंक बताया। संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर सहित 110 बोरी धान व ट्रैक्टर ट्राली के साथ कस्टम विभाग ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।

    यह भी पढ़ें: बिहार में फिर होगा 'खेला'? दिल्ली पहुंचे सम्राट चौधरी; नीतीश कुमार की अग्निपरीक्षा से पहले दे दिया बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें: Gaya Patna MEMU Special Timing: 25 जनवरी से गया-पटना मेमू स्पेशल का टाइम बदला, जानिए क्या है नया टाइम टेबल