कटिहार-किशनगंज रेलखंड पर गाइसल तक विद्युतीकरण कार्य पूरा
किशनगंज। कटिहार-किशनगंज रेलखंड पर गाइसल तक रेलवे द्वारा विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लि
किशनगंज। कटिहार-किशनगंज रेलखंड पर गाइसल तक रेलवे द्वारा विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार को एन एफ रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा द्वारा किशनगंज कटिहार रेलखंड पर जारी विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण के बाद संतोष जाहिर किया।आयुक्त के द्वारा हरी झंडी दिये जाने के बाद रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रायल लिया गया।शनिवार को मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने दालकोला से मुकुरिया तक निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि अगले चरण में गाइसल से एनजेपी तक विद्युतीकरण किया जाएगा।कार्य की समाप्ति के लिए चार माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।एनजेपी तक कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रेलखंड पर विद्युत इंजन के सहारे रेलगाड़ियां सरपट दौड़ने लगेगी। इससे समय के साथ लागत में भी कमी आयेगी। बताते चलें कि 2017-18 के बजट में बरौनी से कटिहार-एनजेपी-गुवाहिटी रूट के डबल लाइन सेक्शन के विद्युतीकरण की बात कही गई थी और इस कार्य के लिए राशि का आवंटन किया गया था। वर्तमान में चल रहे कटिहार से कुमेदपुर-न्यूजलपाईगुड़ी- रानीनगर जलपाईगुड़ी सेक्शन के कार्य के लिए 166 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए थे। वर्ष 2019 के अंतरिम बजट में बरौनी से कटिहार-किशनगंज-गुवाहाटी के 836 किमी लंबे रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट को 245 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। विद्युतीकरण प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार मार्च 2019 तक न्यूजलपाईगुड़ी तक का विद्युतीकरण के बाद गुवाहाटी तक के विद्युतीकरण कार्य में तेजी आएगी। न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली कई ट्रेनों के साथ किशनगंज से खुलने वाली गरीबनवाज एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक इंजन लगा दिए जाएंगे। जबकि कुछ पैसेंजर ट्रेनो को मेमू ट्रेनो में भी बदला जाएगा।
एनएफ रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि इस वर्ष में कुल 298 किमी लाइन का विद्युतीकरण किया जा रहा है जिसमे 198 किमी सेंट्रल आर्गेनाईजेशन ऑफ रेल इलेक्ट्रिफिकेशन तथा 100 किमी रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि किशनगंज से न्यूजलपाईगुड़ी तक का विद्युतीकरण सेंट्रल आर्गेनाईजेशन ऑफ रेल इलेक्ट्रिफिकेशन द्वारा किया जा रहा हैं। मुकुरिया से किशनगंज तक का कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण में गायसल से न्यूजलपाईगुड़ी तक के कार्य को भी युद्धस्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए प्रयास जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।