RJD विधायक के बहनोई के स्कूल में पढ़ाता था PFI का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, BJP नेता ने जांच की मांग की
किशनगंज में पीएफआई के एक पूर्व नेता जो भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की मंशा रखता था राजद विधायक के रिश्तेदार के स्कूल में उर्दू पढ़ा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया जिसके बाद एनआईए ने पूछताछ की। भाजपा ने महागठबंधन पर देश विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

संवाद सहयोगी, किशनगंज। 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की मंशा रखने वाले गिरफ्तार पीएफआई का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी ठाकुरगंज के राजद विधायक उसद आलम के बहनोई सरफराज आलम द्वारा हलीम चौक के समीप संचालित फातमा गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को उर्दू पढ़ाता था।
बिहार पुलिस ने नाटकीय ढंग से नदवी को शहर के हलीम चौक से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एनआईए को पुलिस द्वारा इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम ने तीन दिनों तक उससे गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
वहीं, शहर के फातमा गर्ल्स स्कूल में बच्चियों को पढ़ाए जाने की सूचना का खुलासा होने के बाद शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों में भी कई तरह की चर्चा है। बिना किसी जांच पड़ताल व पहचान के कैसे शिक्षक को नौकरी पर रख लिया गया था।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने राजद विधायक के बहनोई के विद्यालय में पीएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को उर्दू शिक्षक रखने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता इसीलिए बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहे थे। ताकि देश विरोधी ताकतों को संरक्षण दे सके।
उन्होंने कहा कि पांच माह से वो यहां रह रहा था और विद्यालय के लोगों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ बायोडाटा लेकर ही नौकरी पर रख लिया। उन्होंने कहा कि मामले में राजद विधायक सऊद आलम और उनके बहनोई की भूमिका की भी जांच की मांग गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे।
किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके दल के शीर्ष नेताओं को भी मामले में जवाब देना होगा कि उनके विधायक के रिश्तेदार ने क्यों राष्ट्र विरोधी को शरण देकर रखा था। बिना किसी कागजात के बहाली करना स्कूल प्रबंधन के घालमेल को दर्शाता है। मामले की जांच हो तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
राजद विधायक सऊद आलम ने कहा कि मेरे बहनोई से गलती हुई है उन्हें शिक्षक से शैक्षणिक कागजात व आवासी कागजात लेना था। बार-बार मांगने पर टालमटोल करते समय उन्हें सख्त कदम उठाना था। लेकिन उनके बहनोई काे गिरफ्तार पीएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से कोई पूर्व से संपर्क नहीं था।
स्कूल में शिक्षक की जरूरत होगी और अच्छे पढ़ाने के कारण उसकी बहाली कर दिया होगा। हम लोग देशद्रोही कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ है। और हमारे किसी भी रिश्तेदार के तालुल्कात ऐसे लोगों से नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।