Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौआखाली दुर्गा मंदिर में प्रसाद की जगह मास्क का किया गया वितरण

    किशनगंज । पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में अष्टमी को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के महागौरी स्वरू

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 24 Oct 2020 08:46 PM (IST)
    पौआखाली दुर्गा मंदिर में प्रसाद की जगह मास्क का किया गया वितरण

    किशनगंज । पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में अष्टमी को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की। श्रद्धालुओं ने कोरोना संक्रमण की व्यथा से मुक्ति हेतु आर्त भाव से प्रार्थना की। कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए समिति सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद की जगह मास्क का वितरण किया गया। साथ ही सावधानी बरतने की अपील की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व पुरोहित हरेकृष्ण पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी महागौरी की आराधना की। नवरात्र को लेकर पौआखाली पंचायत के बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूरे उमंग एवम उत्साह के साथ पूजा की जा रही है। मंदिर परिसर में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया है। मां दुर्गा की प्रतिमा भी आकर्षक रूप से सजाई गई है। पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार सिन्हा और सचिव सुधीर यादव ने बताया कि इस बार प्रशासनिक निर्देशों के अनुरूप दुर्गा पूजा मनाई जा रही है। देवी की प्रतिमा स्थल से दूर से ही श्रद्धालुओं को पूजा करने की अनुमति दी गई है। जगह-जगह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना पट्ट टांगे गए हैं। इस बार मंदिर परिसर में मेला या किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री के स्टॉल नहीं लगाए गए हैं। कार्यकत्र्ता राजू रावत, कुणाल सिन्हा, घनश्याम गुप्ता, बजरंगी ठाकुर, अभिषेक सिन्हा, अविनाश सिन्हा, अंकित झा आदि श्रद्धालुओं से शारीरिक दूरी का पानल कराने में जुटे रहे।