दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष बने त्रिलोक चंद जैन
किशनगंज। द दिगंबर जैन समाज का चुनाव गुरुवार की रात्रि धर्मशाला रोड स्थित पारसनाथ भवन में संप
किशनगंज। द दिगंबर जैन समाज का चुनाव गुरुवार की रात्रि धर्मशाला रोड स्थित पारसनाथ भवन में संपन्न हो गया। इस चुनाव में अध्यक्ष और संरक्षक सहित नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। चुने गए पदाधिकारियों और सदस्यों के कार्यकाल की अवधि दो वर्ष होगी। यह जानकारी सचिव राकेश जैन ने दी। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिलोक चंद जैन का चयन किया गया। इन्होंने पिछले 20 वर्षों से दिगबर जैन समाज के अध्यक्ष पद पर रहकर समाज कल्याण और जैन मंदिर सहित कई अन्य समाजिक कार्यों में निस्स्वार्थ रूप से सहयोग देते आ रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष भागचंद पांडया बनाए गए। संरक्षक पद पर लाल चंद काला और घासी लाल पाण्डया चयनित हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर संतोष काला, सचिव राकेश जैन, कोषाध्यक्ष दिलीप अजमेरा और संयुक्त सचिव का पद विनोद काला के साथ विजस अजमेरा को मिला। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चैनसुख चांदुवाड़, इंदरचंद अजमेरा, विजय कुमार कासलीवाल, कमल कुमार पांडया, राजकुमार छाबड़ा, पवन कुमार छाबड़ा, दिलीप कुमार, मुकेश अजमेरा, अशोक ठोल्या, पवन कुमार काला, विकास अजमेरा, जितेन्द्र छावड़ा, सुरेश ठोल्या, नीरज छावड़ा, विशाल पाटनी, अर्पित अजमेरा, सबिता पाण्डया व सुलोचना ठोल्या का चयन किया गया।
------------------------
20 वर्षों से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा रहे त्रिलोक चंद जैन
फोटो - 07 केएसएन 56
त्रिलोक चंद जैन लगातार 20 वर्षों से दिगंबर जैन समाज के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा रहे हैं। वे लगातार समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं और समाज के दायित्वों को बखूबी निर्वहन करने में सफल रहे हैं। समाज के विकास व धार्मिक प्रयोजनों के बढ़ चढ़ भाग लेते हैं तथा समाज की प्रगति की दिशा में हमेशा तत्पर रहते हैं। केवल दिगंबर जैन समाज ही नहीं अपितु हर समाज व समाज के हर तबके लिए अनवरत कई वर्षाें से कार्य करते आ रहे त्रिलोक चंद जैन के अध्यक्ष चुने जाने से समाज में खुशी की लहर है। वे लगभग 30 वर्षाें से समाज सेवा में अनवरत जुटे हैं। यही वजह है कि समाजिक दायित्वों के प्रति वे हमेशा सजग रहते हैं। उनके अध्यक्ष चुने जाने से जहां समाज में खुशी का माहौल है वहीं समाज के सभी सदस्यों के आपसी संबंधों एवं प्रेम भाव को मजबूती प्रदान करेगा एवं उनका मार्गदर्शन संगठन के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। वहीं अध्यक्ष चुने जाने पर त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि समाज सेवा हमारा मूल मंत्र है और हम अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा निष्ठावान रहकर आगे बढ़ने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।