जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ मुहर्रम पर्व
किशनगंज। मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इ ...और पढ़ें

किशनगंज। मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास के साथ साथ जिले वासियों के सहयोग से पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिलने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि शुक्रवार को कोरोना महामारी के कारण मुहर्रम के मौके ताजिया जुलूस नहीं निकाला गया। इसके बावजूद भी डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष लगातार स्थिति पर नजरें जमाए थे और एसडीएम व एसडीपीओ से पल-पल की स्थिति की जानकारी ले रहे थे।
जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों के साथ साथ सभी संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बल की तैनाती की गई थी। अफवाह फैलाने वालों लोगों को चिन्हित करने और कार्रवाई के लिए पुलिस की साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुई थी। जबकि पूर्व के विवादित स्थलों पर विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। वरीय अधिकारी भी लगातार इन स्थानों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। इस दौरान दंगा रोधक टीम, क्यूआरटी, पैंथर टीम आदि को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था। जिले के सभी अस्पतालों और ऐंबुलेंस को भी अलर्ट कर दिया गया था। विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, आंशु गैस व लाठियों के साथ पुलिस कर्मी चौक चौराहों में मुस्तैद थे। आपात स्थिति में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्था कर रखी थी। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि बाहर से असामाजिक तत्वों का प्रवेश न हो इसके लिए वाहनों की सघन जांच का भी आदेश थानाध्यक्षों को दिया गया था। इधर एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी अपने काफिले के साथ शुक्रवार रात तक लगातार शहर का मुआयना करते रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।