Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से बचाव को लेकर टाउन थाना में की गई बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 09:05 PM (IST)

    किशनगंज। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने और एहतियात बरतने को लेकर टाउन थाना में बैठ

    Hero Image
    कोरोना से बचाव को लेकर टाउन थाना में की गई बैठक

    किशनगंज। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने और एहतियात बरतने को लेकर टाउन थाना में बैठक का आयोजन किया गया। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्ड पार्षद, नागरिक एकता मंच के सदस्यों के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कोरोना काल में नागरिक एकता मंच की भूमिका पर गहन विचार विमर्श किया गया। इस दौरान लोगों ने भी बेबाकी से अपनी बातों को रखा और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ पर नियंत्रण के साथ बाजार को खुले मैदान में शिफ्ट करने का सुझाव दिया और दुकानदारों को होम डिलीवरी करने की छूट देने की बात कही। जिससे बाजारों में अनावश्यक भीड़ न लगे। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बाजारो में भीड़ पर सख्ती से निपटना होगा। लोगों ने कहा कि प्रशासन का प्रयास सराहनीय है। साथ ही कहा कि स्मैक के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।

    एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी न. कहा कि कोरोना महामारी के बीच नागरिक एकता मंच के सदस्य अपने घरों के इर्दगिर्द विशेष नजर रखें। किसी प्रकार का भीड़ लगने नहीं दें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त किशनगंज के सपने को साकार करने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए लोगों को भी आगे आना होगा। बैठक के दौरान कोरोना सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष हीरा पासवान, पूर्व न. अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, टाउन थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, वार्ड पार्षद सह लोजपा नेता मो. कलीमुद्दीन, पूर्व न. उपाध्यक्ष सह पार्षद जमशेद आलम, वार्ड पार्षद शमशुज्जमा उर्फ पप्पू, मनीष जालान, सहाबुल अख्तर, मानु साहा, सफी अख्तर, अनवर हुसैन आदि मौजूद थे।