Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishanganj Amritsar Train: किशनगंज-अमृतसर के बीच चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल-रूट चार्ट

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:56 PM (IST)

    किशनगंज से अमृतसर के लिए एक और सीधी ट्रेन शुरू होगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने किशनगंज से होकर गुजरने वाली सात जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें 2 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक चलेंगी।

    Hero Image
    किशनगंज से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

    संवाद सहयोगी, किशनगंज। किशनगंज से अमृतसर जाना अब और आसान हो गया है। अजमेर के बाद अमृतसर के लिए दूसरी सीधी ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी। वहीं, किशनगंज के रास्ते 6 स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी।

    दरअसल, आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने किशनगंज से अमृतसर और किशनगंज के रास्ते 7 जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है।

    जिसमें किशनगंज रेलवे स्टेशन से 2 अक्टूबर को किशनगंज-अमृतसर के बीच ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 05734/05733 (किशनगंज-अमृतसर-किशनगंज) 2 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक दोनों दिशाओं से 07-07 फेरों के लिए चलेगी।

    इसके साथ ही किशनगंज के रास्ते विशेष ट्रेनों में शामिल हैं:

    • ट्रेन संख्या 08047/08048 (शालिमार – रंगापाड़ा नॉर्थ – शालिमार) 19 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 03-03 फेरों के लिए चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 03005/03006 (हावड़ा – लामडिंग – हावड़ा) 26 सितंबर से 29 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 10-10 फेरों के लिए चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 05742/05741 (न्यू जलपाईगुड़ी – गोमती नगर – न्यू जलपाईगुड़ी) 28 सितंबर से 3 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 06-06 फेरों के लिए चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 03129/03130 (कोलकाता – न्यू जलपाईगुड़ी – कोलकाता) 28 सितंबर से 24 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 10-10 फेरों के लिए चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 05738/05737 (न्यू जलपाईगुड़ी – नरकटियागंज – न्यू जलपाईगुड़ी) 28 सितंबर से 10 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 07-07 फेरों के लिए चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 05740/05739 (न्यू जलपाईगुड़ी – पटना जं. – न्यू जलपाईगुड़ी) 20 सितंबर से 8 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 08-08 फेरों के लिए चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 05734/05733 (किशनगंज – अमृतसर – किशनगंज) 2 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 07-07 फेरों के लिए चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 08047 (शालिमार-रंगापाड़ा नॉर्थ) स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को शालिमार से 17:45 बजे रवाना होकर शनिवार को रंगापाड़ा नार्थ 13:40 बजे पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 03005 (हावड़ा - लामडिंग) स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 7:15 बजे रवाना होकर शनिवार को लामडिंग 8:00 बजे पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 05742 (न्यू जलपाईगुड़ी – गोमती नगर) स्पेशल प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 07:00 बजे रवाना होकर सोमवार को गोमती नगर 07:15 बजे पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 03129 (कोलकाता - न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल प्रत्येक रविवार को कोलकाता से 23:40 बजे रवाना होगी और सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 05738 (न्यू जलपाईगुड़ी - नरकटियागंज) स्पेशल प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 14:05 बजे रवाना होकर सोमवार को नरकटियागंज 05:00 बजे पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 05740 (न्यू जलपाईगुड़ी - पटना जं.) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05:00 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम पटना जं. 17:40 बजे पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 05734 (किशनगंज - अमृतसर) स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को किशनगंज से 09:10 बजे रवाना होकर और शनिवार को अमृतसर 00:10 बजे पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 05733 (अमृतसर - किशनगंज) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 04:25 बजे रवाना होकर रविवार को किशनगंज 17:30 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner