Bihar Police: बार-बार हो रहा है हमला, सजग नहीं हो रही है किशनगंज पुलिस
किशनगंज में खगड़ा रेड लाइट एरिया के पास पुलिस पर हमला एक आम बात हो गई है। पूर्व में भी कई हमले हो चुके हैं जिनमें एक थानाध्यक्ष की मौत भी शामिल है। हाल ही में डीआईजी ने मामलों की समीक्षा की थी और कार्रवाई का निर्देश दिया था। पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

सुभजीत शेखर, किशनगंज। खगड़ा रेड लाइट एरिया के समीप रविवार को हुई पुलिस पर हमला अब कोई नई बात नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार सदर थाना की पुलिस पर हमला हो चुका है।
यहां तक की हमले में चोटिल थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की मौत हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी किशनगंज पुलिस छापेमारी के दौरान सजग नहीं हो रही है। हालांकि, रविवार को हुए हमले की घटना को पुलिस गंभीरता से लिया है। पुलिस की टीम हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
डीआईजी ने त्वरित कार्रवाई का दिया था निर्देश
हाल के दिनों में पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल किशनगंज पहुंचकर पुलिस पर हमला मामले से संबंधित कांडों की समीक्षा की थी। इन मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।
रविवार हुई घटना के बाद पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। रविवार को पुलिस पर हमले करने वालों में ज्यादातर महिलाएं व कुछ बच्चे भी शामिल थे।
पूर्व थानाध्यक्ष की पीट-पीटकर की दी थी हत्या
ढ़ेकसारा चाय बगान में 10 अप्रैल 2021 को हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना में कार्रवाई करने गए तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या पीट पीटकर की गई थी।
10 अप्रैल 2021 को ढ़ेकसारा चाय बगान के पास मोटरसाइकिल लूट की घटना हुई थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार आरोपियों का पीछा करते हुए बंगाल के पांजीपाड़ा स्थित पांतापाड़ा गांव पहुंचे थे।
डकैत-डकैत का शोर मचाकर उन्हें घेर लिया गया था और लाठी, डंडा, फरसा, ईंट-पत्थरों से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल 16 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
धर्मगंज में हुआ था पुलिस पर हमला
वर्ष 2024 में शहर के धर्मगंज मझिया रोड में शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला किया गया था।हमले में तीन पुलिस कर्मी घायल हुए थे।मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अवैध शराब भंडारण की सूचना पर जब पुलिस की टीम धर्मगंज मझिया रोड पहुंची थी।
तब आधा दर्जन लोगों ने पुलिस के कार्य मे बाधा डालते हुए पुलिस टीम पर हमला किया था। आरोपियों के द्वारा पुलिस के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया गया था। हालांकि, पुलिस की तत्परता से दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसी वर्ष शहर के एक मोहल्ले में एक कार्रवाई के दौरान इस घटना में चोटिल महिला पुलिस पदाधिकारी पुष्पांजलि पर पूर्व में भी बदसलुकी हाथापाई और स्कूटी की चाबी छीनने की घटना हो चुकी है और मामले में सदर थाने में एफआईआर दर्ज है लेकिन, इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।
बीते वर्ष हलीम चौक के समीप लाटरी माफिया पर कार्रवाई करने के दौरान लाटरी माफिया और उनके सवजनों के द्वारा पुलिस पर हमला किया गया था।
हालांकि, इसके बाद भी कई बार करवाई और छापेमारी के दौरान पुलिस को विरोध हंगामा और हाथापाई का सामना करना पड़ता है। लेकिन बार-बार इस तरह की घटना होने के बावजूद पुलिस सजग नहीं हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।