Kishanganj News: किशनगंज में दिल दहलाने वाली घटना...शौचालय की टंकी में गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चे की मौत
Bihar News किशनगंज के बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 स्थित बाराडांगा गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे के शौचालय टंकी में गिरने से शनिवार शाम दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। जिसमें एक लड़का एवं दो लड़की है। जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है।

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। Kishanganj News: बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 स्थित बाराडांगा गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे के शौचालय टंकी में गिरने से शनिवार के शाम दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें एक लडका एवं दो लडकी है।
जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं । बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है। सूचना मिलते ही बहादुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर्रहमान, कार्यपालक पदाधिकारी अतिकुरर्हमान, संबंधित वार्ड के पार्षद सहित पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच घटना की समुचित जानकारी ली।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि मृत बच्चे में नगर पंचायत वार्ड संख्या 17 के निवासी मु. अकबर की सात वर्षीय बेटी आयात, चार वर्षीय बेटा सीमाब व मु. अजमल की नौ वर्षीया बेटी छोटी है।
तीनों बच्चा एक ही परिवार का है। मु. अजमल व मु. अकबर आपस सहोदर भाई है। बताया जाता है कि घर के पीछे बना शौचालय का टंकी था। जिसमें बच्चे खेल खेल में शौचालय टंकी के ठक्कन के ऊपर चढ़ गया। जहां टंकी का ढक्कन पुराना व कमजोर होने के कारण टूट गया। जिसके कारण तीनों बच्चा शौचालय के टंकी में गिर गया। घर के पीछे शौचालय टंकी होने के कारण परिवार को समय पर पता नहीं चल पाया।
बच्चे को घर में नहीं देखकर परिजन इधर उधर खोजबीन करने लगे। इसी क्रम में घटना का पता चल पाया। घटना का एहसास होते ही घर कोहराम मच गया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक टीम एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां स्वीपर के जरिये तीनों बच्चे को टंकी से निकाल लिया गया जो मृत अवस्था में था।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।