Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishanganj News: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, एसएसबी ने की कार्रवाई

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:08 PM (IST)

    किशनगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एसएसबी ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया। ये नागरिक जिनमें अमल बर्मन और उनके दो बेटे शामिल हैं बांग्लादेश के नीलफामारी जिले के निवासी हैं। उनके पास से पासपोर्ट और पहचान पत्र बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे उत्पीड़न से बचने के लिए भारत आए थे। एसएसबी ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया है।

    Hero Image
    भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर एसएसबी की सतर्कता से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया। मंगलवार की सुबह 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडांगा की ई कंपनी कदमा निजोट के विशेष अभियान दल ने सूचना के आधार पर सीमा स्तंभ संख्या 95/2 के पास (करीब 2.1 किमी भारतीय सीमा के अंदर) अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अमल बर्मन उर्फ अमोल चंद्र राय (52 वर्ष), उसके पुत्र गौतम बर्मन उर्फ गौतम चंद्र राय (26 वर्ष) तथा प्रीतम बर्मन उर्फ पोनकोज राय (21 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों का स्थायी निवास उत्तर बेरूबोंद, जलढाका, शिमुलबाड़ी, जिला नीलफामारी, बांग्लादेश बताया जा रहा है। इनके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट और राष्ट्रीय पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं।

    प्रताड़ना से बचने के लिए आए थे भारत

    गौतम बर्मन ने पां दिसंबर 2024 को एजेंट की मदद से मानिकगंज-हल्दीबाड़ी सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और यहां इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहा था। प्रीतम बर्मन ने एक अप्रैल 2024 को पासपोर्ट का प्रयोग करते हुए आईसीपी चांगरबांधा से भारत प्रवेश किया था और वर्तमान में टाइल मेसन का कार्य कर रहा था।

    अमल बर्मन ने फरवरी 2025 में आईसीपी चांगरबांधा से पासपोर्ट के जरिए भारत प्रवेश किया और यहां दर्जी के रूप में काम कर रहा था। तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और दावा कर रहे हैं कि वे बांग्लादेश में प्रताड़ना और उत्पीड़न से बचने के लिए भारत आए हैं।

    इस सफल कार्रवाई का नेतृत्व एसी जीडी कुणाल कौड़न और इंस्पेक्ट जीडी रोहित सिंह ने किया। गिरफ्तार तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया के लिए थाना खोड़ीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।