Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishanganj News: किशनगंज के लिए दिल खुश करने वाली खबर, इस जगह होने जा रहा सड़क का निर्माण

    By Chandra SinghEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 16 Jan 2025 03:00 PM (IST)

    Kishanganj News किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड में पतलु चौक से डोहर मलानी स्कूल भाया कबीर चौक मदन टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अंजार नईमी ने किया। इस परियोजना में 3.497 किमी सड़क के निर्माण पर लगभग दो करोड़ 54 लाख की लागत आएगी। विधायक ने कहा कि सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।

    Hero Image
    किशनगंज में सड़क का निर्माण (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। Kishanganj News: ग्रामीण कार्य विभाग एमआर योजना अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड के पतलु चौक से डोहर मलानी स्कूल भाया कबीर चौक मदन टोला तक सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अंजार नईमी ने बुधवार को किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के तहत 3.497 किमी सड़क के निर्माण में लगभग दो करोड 54 लाख की लागत आएगी। वहीं इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण होते ही इस क्षेत्र के लोगो को आवाजाही को लेकर पहले के अपेक्षा अधिक सुविधा मिल जाएगी।

    मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की परेशानी के मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।अब इस सड़क के गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाना आप लोगों के हाथों में है।

    यदि संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में कहीं भी गडबडी करते हैं तो शीघ्र इसकी की जानकारी उन्हें दें। ताकि संवेदक के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जा सके।

    विधायक बोले- सड़क निर्माण में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाशत

    मौके पर ही विधायक अंजार नईमी ने संवेदक को हिदायत दिये कि समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करना है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर डोहर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि गुलाल बाबू एवं पूर्व मुखिया जुबेर आलम के अगुवाई में ग्रामीणों ने विधायक को फुल माला पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया।

    कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य मु. रेहान, मौलाना कासिम, समाजसेवी शहवाज आलम, वार्ड सदस्य सलाम आलम, अनवर आलम, सोहेल आलम, हबीबुर रहमान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

    किशनगंज में स्वास्थ्य मेला ग्रामीण समुदायों के लिए लाया नई उम्मीद

    स्वास्थ्य मेला ग्रामीण समुदायों के लिए एक नई उम्मीद की किरण साबित हो रहा है, जो उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

    जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की यह पहल भविष्य में और भी सफल आयोजनों की दिशा में प्रेरित करती है, जिससे गांवों तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

    इसी क्रम में जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सोमवार को आयोजित मासिक स्वास्थ्य मेले ने ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

    इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित जांच का महत्व समझाना था।

    गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. उर्मिला कुमारी ने बताया कि जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित मेले में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, एनीमिया, टीबी, और हृदय रोगों की जांच और इलाज पर जोर दिया गया।

    सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और विशेषज्ञ डाक्टरों से मुफ्त परामर्श लिया। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं, जिनमें गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों के टीकाकरण और पोषण संबंधी जानकारी शामिल थी।

    ग्रामीणों ने की सराहना

    मेले में भाग लेने वाले ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं, क्योंकि वे आमतौर पर शहरों में जाकर अपनी जांच नहीं करा पाते।

    इस आयोजन ने उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने का एक मजबूत मंच प्रदान किया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 20 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा; पूरे 38 जिले होंगे कवर

    Bihar News: बिहार में मुखिया का बढ़ा पावर, अब सरकार की तरफ से मिली यह जिम्मेदारी; मंत्री ने दी जानकारी