Puja Special Trains: अररिया-गलगलिया रेलखंड पर 3 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, सीमांचल का सपना हुआ साकार
अररिया-गलगलिया न्यू बीजी रेलखंड पर जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। भारतीय रेलवे ने उद्घाटन से पहले ही इस रूट पर तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है जिससे सीमांचल समेत उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज)। अररिया-गलगलिया न्यू बिजी रेलखंड अब ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है। उद्घाटन से पहले ही भारतीय रेलवे ने इस मार्ग पर तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी है। इस निर्णय ने सीमांचल समेत उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की खुशी है।
अररिया- गलगलिया न्यू बिजी रेल परियोजना के तहत इस रेलखंड के उद्घाटन से पूर्व तीन रेलगाड़ियों के चलने की अधिसूचना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नार्थ फ्रंटियर रेलवे) ने जारी की है।
इस रेलखंड पर 05738/05737 न्यू जलपाईगुड़ी-नरकटियागंज-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, 05740/05739 न्यू जलपाईगुड़ी - पटना - न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन तथा 05742/ 05741 न्यू जलपाईगुड़ी - गोमतीनगर - न्यू जलपाईगुड़ी तक कुल तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के इस संबंध में अधिसूचना जारी होने से यह स्पष्ट हो गया है कि इस सितंबर माह से यह रेलखंड पूरी तरह से आम जनता के लिए समर्पित हो जाएगा।
ट्रेन परिचालन की समय सारिणी
05738 न्यू जलपाईगुड़ी - नरकटियागंज पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 9 नवंबर 2025 तक 07 ट्रिप सीमांचल - मिथिलांचल होकर चलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, फारबिसगंज, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल होते हुए नरकटियागंज पहुंचेगी।
यह ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर 2025 तक सात ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज से चलकर रक्सौल, सीतामढ़ी, झंझारपुर, फारबिसगंज, अररिया, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी।
05740 न्यू जलपाईगुड़ी - पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 03 नवंबर तक 08 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय होते हुए पटना पहुंचेगी।
05739 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन वापसी की यह सेवा 20 सितंबर से 03 नवंबर 2025 तक 08 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन पटना से चलकर बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी।
05742 न्यू जलपाईगुड़ी - गोमतीनगर पूजा स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन 28 सितंबर से 02 नवंबर तक कुल 06 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, अयोध्या धाम, गोमतीनगर पहुंचेगी।
05741 गोमतीनगर - यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन वापसी की यह सेवा 29 सितंबर से 03 नवंबर 2025 तक 06 ट्रिप चलेगी।
यह ट्रेन गोमतीनगर से चलकर अयोध्या धाम, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।