आज दस बजे रुईधासा मैदान से निकलेगी भव्य रामनवमी शोभा यात्रा
जिला में रामनवमी शोभा यात्रा रविवार को रामोत्सव शोभा यात्रा सह महाप्रसाद वितरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरा शहर भगवा झंडा से रंग गया है।

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिला में रामनवमी शोभा यात्रा रविवार को रामोत्सव शोभा यात्रा सह महाप्रसाद वितरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरा शहर भगवा झंडा से रंग गया है। हर ओर राम भक्ति का धुन बज रहा है और रामभक्त शोभा यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। शोभा यात्रा को लेकर विशेष तौर पर विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
रविवार की सुबह दस बजे रुईधासा मैदान से रामनवमी के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की तादाद में रामभक्त शामिल होगें। जो रुईधासा मैदान से निकलकर कारगिल चौक, सब्जी मंडी, डेमार्केट, अस्पताल रोड, गांधीचौक, भगत टोली रोड, सौदागर पट्टी, फलचौक, नेमचंद रोड, गांधी चौक, महावीर मार्ग, कांग्रेस आफिस होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मशाला रोड कैल्टेक्स चौक धरमगंज चौक होते हुए धरमगंज मोहल्ला के अंदर से होते हुए दिनाजपुर रोड होते हुए शोभा यात्रा भूतनाथ गोशाला मंदिर पहुंचेगा। जहां शोभा यात्रा समापन के साथ महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान रुईधासा मैदान से लेकर पूरे रूट और भूतनाथ गौशाला तक विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल ने अपनी और से भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। बीएचपी के जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने बताया बजरंग दल व बीएचपी के 150 वालिटियर के साथ भाजपा के 100 वालिटियर और कई राष्ट्रवादी संगठन के सैकड़ों वालिटियर शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही नागरिक एकता मंच के सदस्य भी देख रेख करेंगे। बताया कि शोभा यात्रा में शामिल होने वाले सभी रामभक्त अनुशासन के साथ चलेंगे। इस दौरान शोभायात्रा में वालिटियरों की पैनी नजर रहेगी और शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा को संपन्न करेंगे। शोभायात्रा में सैकड़ों की तादाद में महिला राम भक्त भी शामिल होंगे जिसको लेकर वालिटियर के द्वारा महिला की विशेष सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। बता दे कि कोरोना के वजह से बीते दो साल से किशनगंज में रामनवमी पर जुलूस नहीं निकाला गया था। इस वजह से इस बार रामभक्तों में शोभायात्रा को लेकर विशेष उत्साह है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है शोभायात्रा के रविवार को हजारों के तादाद में रामभक्त शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।