Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनगंज : दिसंबर में चालू हो जाएगा फ्लाई ओवर, एनएच 27 पर तीन किमी लंबा पुल बनकर तैयार, Rs. 129 करोड़ लगे

    By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 02:31 PM (IST)

    किशनगंज फ्लाई ओवर को दिया जा रहा फाइनल टच दिसंबर में हो जाएगा चालू। एनएच 27 पर 129 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा फ्लाई ओवर ब्रिज। तीन किमी लंबाई वाले फ्लाई ओवर का वर्ष 2018 में शुरू किया गया था निर्माण।

    Hero Image
    किशनगंज : ब्रिज निर्माण और एप्रोच पथ का काम इस माह के अंत तक हो जाएगा पूरा

    जागरण संवाददाता, किशनगंज। ईस्ट वेस्ट कारिडोर पर स्थित किशनगंज जिला में एनएच 27 पर पिछले चार साल से निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को अब फाइनल टच दिया जा रहा है। इसके बाद इस साल के अंतिम माह दिसंबर में इसे चालू कर दिया जाएगा। चालू करने की तैयारी भी जोर-शोर से करने के लिए बचे हुए कामकाज को तीव्र गति से किया जा रहा है। करीब तीन किमी लंबे इस ब्रिज के निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। वहीं एप्रोच पथ पर पत्थर डाल दिया गया है अब बिटिमिन का काम शुरू कर दिया गया है ताकि एप्रोच पथ दुरुस्त कर छोटे-मोटे कामों को पूरा कर इसे जल्द चालू किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण कार्य में हुआ काफी विलंब, एनएचएआई का चार डेडलाइन हुआ फेल

    सालों से फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को देखते-देखते लोगों की आंखें पथरा गई है कि आखिर कब निर्माण कार्य पूर्ण होगा और लोग इससे सफर कर सकेंगे। चार साल के दौरान निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर पूर्व में तय समय के बाद एनएचएआई का चार डेडलाइन फेल हुआ। कई बार जिलाधिकारी सहित विभाग के अधिकारियों ने निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर एनएचएआई और निर्माण कार्य का देख रहे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को कई बार फटकार भी लगी कि जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। लेकिन 2020 -2021 में कोरोना काल के कारण कामकाज शिथिल हुआ जिस कारण निर्माण कार्य में काफी समय लगा और एक्सटेंसन पर एक्सटेंसन लेकर विभाग द्वारा कामकाज को आगे बढ़ाया गया। तब जाकर अब काम पूर्ण होने के कगार पर आया है।

    129 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

    वर्ष 2018 में इस फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। तीन किमी लंबे इस ब्रिज का निर्माण 129 करोड़ की लागत से की जा रही है। इसे वर्ष 2019 के जून में निर्माण कार्य पूर्ण करना था। लेकिन इस पुल के निर्माण कार्य में चार वर्ष लग गए। इस दौरान फरिंगगोला के पास पुल के दोनों तरफ जर्जर सड़क के कारण इतने दिनों तक लोगों की परेशानी बनी रही।

    डबल लेन से होगा वाहन चालकों को फायदा

    वर्तमान में एनएच के एक लेन पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण होने के कारण पूर्व में बने एक लेन से वाहनों का आवाजाही हो रही है। एक लेन होने के कारण किसी वाहन के खराब हो जाने के कारण ब्रिज जाम हो जाता और एनएच पर जाम के साथ शहर भी जाम की समस्या से कराहने लगता। पहले एक लेन ब्रिज होने के कारण रामपुर की ओर से जाने वाले पुल के नीचे शहर से गुजरते हुए एनएच पार कर जाते। वहीं फङ्क्षरगगोला की ओर से आने वाले ब्रिज के रास्ते शहर के ऊपरी हिस्से को पार कर पहुंचते थे। अब दोनों लेन का पुल चालू हो जाने से एनएच पर लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और शहरवासियों को भी एनएच पर लगने वाले जाम एवं समस्या से निजात मिलेगा।

    वर्तमान में चालू ब्रिज को मरम्मत की दरकार

    वर्तमान में पूर्व से बने चालू फ्लाई ओवर ब्रिज पर वाहनों का दबाव बढऩे के कारण कई जगह जर्जर अवस्था में आ चुका है। अधिक लोड होने के कारण कई जगह गड्ढ़े बन चुके हैं तो कई जगह गिट्टी उखड़े हुए हैं। नए लेन का ब्रिज चालू होने के साथ उस पुराने पुल को मरम्मत करने की जरूरत है।

    फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है। वहीं एप्रोच पथ में पत्थर डाल दिया गया है अब सिर्फ बिटमिन का काम बांकी है उसे पूरा कर इस माह के बाद पुल चालू कर दिया जाएगा। - अरविंद कुमार, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूर्णिया

    comedy show banner
    comedy show banner