Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालने से बच्चा गायब, घर के पास पुआल में मिला शव; 13 दिन के बच्चे की निर्मम हत्या से किशनगंज में दहशत

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 11:06 PM (IST)

    किशनगंज में एक हृदयविदारक घटना में, एक 13 दिन के शिशु की निर्मम हत्या कर दी गई। बच्चे का शव उसके घर के पास पुआल में पाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और बच्चे के माता-पिता गहरे सदमे में हैं।

    Hero Image

     नवजात शिशु को अगवा करने के बाद हत्या कर फेंका शव। प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज)। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के नैनभिट्ठा गांव में एक घर के आंगन में पलना में सोए हुए नवजात शिशु के गायब हो जाने और बच्चे की हत्या कर शव घर के समीप फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार नयनभिट्ठा गांव निवासी बिमल लाल गणेश का नवजात शिशु (उम्र 13 दिन) पलना में सोया हुआ था। दोपहर करीब 12 बजे घर में महिलाएं खाने बनाने एवं अन्य कामों में व्यस्त हो गयी।

    इसी बीच किसी ने शिशु को पलना से उठाकर गायब कर दिया। थोड़ी ही देर बाद शिशु की मां बच्चे को दूध पिलाने के लिए पलना के पास आयी तो बच्चा गायब मिला, जिसके बाद घर के लोगों के होश उड़ गए।

    परिवार के लोग अपने स्तर से इधर उधर खोज की पर शिशु का कही पता नहीं चला। थक हार पर बुधवार शाम परिवार वालों ने घटना की सूचना दिघलबैंक थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच घटना की जानकारी परिवार वालों से लेते हुए पुलिस भी शिशु की खोज में लगी। पर देर रात तक कोई पता नहीं चल पाया।

    गुरुवार की अहले सुबह पीड़ित परिवार के घर से थोड़ी ही दूर एक पुआल के ढेर में शिशु का शव बरामद किया गया। मृत शिशु के शरीर में कई जख्म के निशान हैं।

    दिघलबैंक थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृ ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने बच्चें की निर्मम हत्या कर रात के समय घर के समीप शव को फेंक दिया है।

    पुलिस जांच में जुटी हुई है। जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। साथ ही गांव में पहली बार हुए इस तरह की घटना को लेकर लोग गुस्साये हुए हैं। लोग पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपी की पकड़ कर सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।