Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास पहली प्राथमिकता : सरवर आलम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2019 07:53 PM (IST)

    संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज) प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी मनरेगा भवन में समार

    विकास पहली प्राथमिकता : सरवर आलम

    संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी मनरेगा भवन में समारोह आयोजित कर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम व अन्य जिप सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। सरपंच अंसार आलम के नेतृत्व में आयोजित समारोह में जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम व अन्य जिप सदस्यों को फूल माला व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम ने कहा कि न्याय के साथ जिले का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता है। इसके लिए पंचायत निकायों के जनप्रतिनिधि एवं आमजनों की सहयोग चाहिए। इस अवसर पर जिप सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम, शाहजाद कौसर, सिकंदर हयात सैली, जिप प्रतिनिधि मंजूर आलम, सरपंच अंसार आलम, पंचायत समिति सदस्य मगफूर आलम, उप मुखिया तनवीर आलम, पूर्व सरपंच नौशाद आलम, पूर्व उप सरपंच हाफीज अवसार आलम, शकील अख्तर, वार्ड सदस्य आजाद हुसैन, पंच सदस्य अख्तर हुसैन, इदरिश आलम, सुविन्दर ठाकुर, राहत आलम, सोहेल आलम, साबिर आलम, गुलाम मुश्तफा, आफाक आलम, मास्टर लड्डू, अजमल हुसैन, नन्हे, जंगी, अब्दुल करीम, नाहिर आलम, गुड्डू कुमार, कृष्णंदन ठाकुर, मुस्तफीज आलम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner