बिहार चुनाव से पहले हो गया 'खेला', पूर्व विधायक ने थामा JDU का दामन; SP की टिकट पर लड़ चुके चुनाव
ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल फिर से जदयू में शामिल हो गए हैं। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। उनके समर्थकों में उत्साह है क्योंकि ठाकुरगंज सीट जदयू के खाते में आने पर वे प्रबल दावेदार हो सकते हैं। सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि इससे सीमांचल में पार्टी मजबूत होगी। कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज)। ठाकुरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल शुक्रवार को फिर से जदयू में शामिल हो गए। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, राज्य खाद्य निगम के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद गोपाल कुमार अग्रवाल के समर्थकों में उत्साह है। माना जा रहा है कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में ठाकुरगंज की सीट जदयू के खाते में आती है तो गोपाल कुमार अग्रवाल पार्टी के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।
पूर्व विधायक का राजनीतिक सफर
गोपाल कुमार अग्रवाल वर्ष 2001 में सक्रिय राजनीति में कदम रखते हुए जिला परिषद चुनाव जीते थे। अक्टूबर 2005 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विस चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मो. जावेद को पराजित कर विधायक बने।
दो वर्ष बाद वे जेडीयू में शामिल हो गए और तीन वर्ष तक बिहार विधानसभा की पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति रहे।
2010 में वे जेडीयू प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े, लेकिन लोजपा के नौशाद आलम से साढ़े छह हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद 2015 में वे लोजपा के टिकट पर मैदान में उतरे, किंतु उस बार भी नौशाद आलम (अब जदयू) से हार गए।
2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 56 हजार से अधिक वोट हासिल किए, लेकिन राजद प्रत्याशी सऊद आलम से पराजित हो गए। सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष ताराचंद धानुका ने गोपाल कुमार अग्रवाल के जदयू में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सीमांचल के चारों जिलों में पार्टी को मजबूती मिलेगी।
वहीं, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, युवा प्रदेश महासचिव व प्रदेश समन्वयक प्रशांत पटेल, वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी, अहमद हुसैन, कमाल अंजुम, मो. रियाज, परवेज आलम, इंद्रदेव पासवान, प्रियंका वर्मा, मो. निजामुद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक समेत अनेक नेताओं ने बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।