Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम देवता की पूजा -अर्चना में उमड़े श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2019 07:28 PM (IST)

    किशनगंज। सोमवार को पौआखाली के फुलबाड़ी गांव में ग्राम पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव

    ग्राम देवता की पूजा -अर्चना में उमड़े श्रद्धालु

    किशनगंज। सोमवार को पौआखाली के फुलबाड़ी गांव में ग्राम पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों ने श्रद्धा व भक्तिभाव से ग्राम देवता की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर ग्राम स्थान के चारों ओर दीप जलाकर प्रकाश से जगमग किया गया। महिलाओं ने धूप, अगरबत्ती जलाकर मेवा मिष्ठान्न अर्पण किया। इस अवसर पर गांव के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि आसपास के कई गांवों में बांग्ला संस्कृति के अनुसार ग्राम पूजा की परंपरा है। जिसे प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। गांव के पूजा स्थल जिसे ग्रामस्थान कहा जाता है, वहां गांव के लोग एकत्रित होकर मिट्टी के प्रतीक चिन्हों में देवी- देवताओं की स्थापना कर गांव की सुख-शांति एवं समृद्ध की कामना करते हैं। ग्राम देवता की पूजा में चढ़ाई जाने वाली बताशे व दूध-आटे व शक्कर के प्रसाद का सेवन किया जाता है। फूलबाड़ी गांव में इसी परंपरा को निभाते हुए ग्रामीणों ने ग्राम देवता की पूजा कर गांव की सुख-शांति व मंगल कामना की। मान्यता है कि ऐसा करने आए प्राकृतिक प्रकोपों से बचाव होता है तथा गांव की सुरक्षा बनी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें