Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब तक R-15 बाइक नहीं मिलेगी...', दहेज में पसंदीदा गाड़ी न मिलने पर युवक ने तोड़ी शादी; बुलानी पड़ी पुलिस

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 11:12 PM (IST)

    किशनगंज में दहेज की मांग को लेकर एक युवक ने शादी तोड़ दी। आर-15 बाइक की जगह अपाचे बाइक मिलने पर उसने शादी से इनकार कर दिया। लड़की के पिता ने उसे बाइक ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस की हिरासत में युवक। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, किशनगंज। दहेज की भूख ने एक बार फिर समाज को शर्मसार कर दिया। आर-15 बाइक की जगह अपाचे बाइक देने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया।

    युवक की शादी 15 दिसंबर को होनी थी। इसी को लेकर लड़की के पिता ने लड़का को बाइक लेने बुलाया था। लेकिन दहेज लोभी युवक रेसिंग बाइक लेने की जिद पर अड़ा रहा। जबकि लड़की के पिता अपाचे बाइक देने के लिए बुलाया था और आखिर मामला थाना पहुंच गया और युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां शादी से आठ दिन पूर्व दहेज में युवक को पसंदीदा बाइक नहीं मिलने की वजह से युवक के द्वारा शादी से इनकार करने का मामला प्रकाश में आया है।

    मामले को लेकर शनिवार को सदर थाना में आरोपी युवक कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के निवासी रामविलास पासवान पिता रामेश्वर पासवान व मां प्रमिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

    15 दिसंबर को होनी थी शादी

    वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक रामविलास को हिरासत में ले लिया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 15 दिसंबर को युवती की शादी कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र निवासी राम विलास पासवान से होने वाली थी। शादी को लेकर लड़की पक्ष वालों ने सारी तैयारी कर ली थी। मेहमानों को कार्ड वितरण के साथ साथ टेंट, हलवाई आदि का ऑर्डर तक दे दिया गया था। बेटी के विवाह को लेकर घर वाले खुश थे। रिश्तेदारों का आगमन भी शुरू हो चुका था।

    वहीं, शनिवार को लड़की वालों ने युवक को उपहार में बाइक लेने के लिए किशनगंज बुलाया था। लेकिन इसी बीच रामविलास ने लड़की वालों द्वारा दी जा रही अपाचे बाइक लेने से इनकार कर लड़की के पिता के सामने आर-15 बाइक की डिमांड कर दी।

    पहले अपाचे बाइक की हुई थी मांग

    लड़की के पिता ने बताया कि पहले लड़के ने अपाचे बाइक मांगा था जिसे वो देने के लिए तैयार थे। लेकिन अब अचानक से दोगुनी कीमत की रेसिंग बाइक मांगने लगा। लड़की की मां ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। दहेज लोभी युवक को लड़की वालो ने बहुत समझाया। लेकिन वो अपनी मांग पर अड़ा रहा।

    हालांकि, पुलिस के द्वारा भी युवक को समझाने की कोशिश की गई। ताकि युवक मान जाए और लड़की का घर बस जाए।मामले को लेकर स्थानीय स्तर से जनप्रतिनिधियों ने भी लड़के को समझाया और कानून का हवाला भी दिया। लेकिन दहेज लोभी युवक टस से मस नहीं हुआ।

    युवक ने कहा जब तक उन्हें आर-15 बाइक नहीं मिलेगा तब तक वह शादी नहीं करेगा। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने भी काफी समझाने क्या कोशिश किया। लेकिन युवक नहीं समझा और आखिर में युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

    सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।