Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रेन परिचालन ठप मामले की जांच को पहुंचे असिस्टेंट कमांडेंट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Sep 2018 12:31 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, किशनगंज : दो माह पूर्व किशनगंज और हटवार स्टेशन के बीच ट्रेन से कट कर ए

    ट्रेन परिचालन ठप मामले की जांच को पहुंचे असिस्टेंट कमांडेंट

    संवाद सहयोगी, किशनगंज : दो माह पूर्व किशनगंज और हटवार स्टेशन के बीच ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो जाने और दो घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप रहने के मामले की जांच के लिए कटिहार मंडल के हेडक्वार्टर असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार तिवारी किशनगंज पहुंचे। शुक्रवार को स्थानीय आरपीएफ कार्यालय में उन्होंने पदाधिकारियों से जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कांडों की समीक्षा की और फरार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। कमांडेंट ने बताया कि मामले की जांच के दौरान व्यवस्था की खामियां उजागर हुई है। जिससे वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को तस्करी और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। वहीं स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के वर्षों से खराब पड़े रहने के सवाल पर कमांडेंट ने कहा कि खराबियों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें