Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाची के साथ मिलकर भतीजे ने की चाचा की हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 May 2018 09:07 PM (IST)

    किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के रहमतपाड़ा-सोन्था सड़क पर बुढ़ीमारी गांव के समीप एक भतीजे ने चाची के साथ मिल

    चाची के साथ मिलकर भतीजे ने की चाचा की हत्या

    किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के रहमतपाड़ा-सोन्था सड़क पर बुढ़ीमारी गांव के समीप एक भतीजे ने चाची के साथ मिलकर चाचा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना के बाद भतीजा भागने में सफल रहा जबकि चाची को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के रौटा थाना अंतर्गत प्याजी पलसबाड़ी निवासी 35 वर्षीय हमीद रजा के रूप में की गई। बुधवार देर शाम हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार हमीद की हत्या उसके रिश्ते के भाभी सवैया खातून ने एक साजिश के तहत की। सवैया खातून ने अपने भतीजे रेहान अख्तर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बुधवार को सवैया खातून अपने देवर हमीद रजा के साथ बुढ़ीमारी गांव के एक रिश्तेदार के घर आए थे। कुछ देर वहां रुकने के बाद दोनों रहमतपाड़ा हाट की जा रहे थे, इसी दौरान बुढ़ीमारी पुरानी हाट के समीप पहले से घात लगाए रेहान अख्तर ने उस पर चाकू से वार कर लूहलूहान कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर मिलते ही एसडीपीओ अखिलेश कुमार व थानाध्यक्ष आसिफ बेग सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आसिफ बेग ने कहा कि मृतक के शरीर पर चाकू गोदे जाने के कई निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध संबंध व जमीनी विवाद का लग रहा है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।