बस स्टैंड से लाखों का राजस्व फिर भी सुविधा नदारद
संवाद सहयोगी किशनगंज नगर परिषद के आय का एक मुख्य स्त्रोत अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड कचरा
संवाद सहयोगी, किशनगंज : नगर परिषद के आय का एक मुख्य स्त्रोत अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड कचरा डंपिग जोन बनता जा रहा है। तमाम सरकारी कार्यालयों के समीप स्थित बस पड़ाव की सफाई ना होना सरकारी महकमे के उदासीन का सच्चाई उजागर करता दिखाई दे रहा है। अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को शहर की पहली तस्वीर कचरा के रूप में देखने को मिलता है। जिम्मेदार अधिकारियों को इसके सफाई पर ध्यान नहीं पड़ रहा है। नालियों का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। कचरे के अंबार से नालियों से पानी की निकासी नहीं हो पाती इस वजह से दुर्गंध ओर मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। प्रत्येक वर्ष नगर परिषद को राजस्व का एक बड़ा हिस्सा बस स्टैंड से आता है। दस दिनों पूर्व ही बस स्टैंड के लिए 69 लाख 36 हजार का डाक लगा था। इसके बावजूद इसकी सफाई पर जिम्मेवार अधिकारियों की कोई जवाबदेही नहीं दिखती। बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ों की संख्या में बसों का परिचालन होता है। इसमें अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है। कुछ यात्रियों को दूसरे राज्य जाने वाली गाड़ीयों के इंतजार में कई घंटे भी बिताने पड़ते है। जहां उनका वास्ता गंदगी और इससे उपजे मच्छरों के डंक से करना पड़ता है। जानवरों के लिए भी यहां का कचरा घातक साबित होता जा रहा है। यत्र-तत्र प्लास्टिक पडे रहते हैं। जो जानवरों के खाने से बीमारी और लिए मौत का कारण बनती जा रही है। नगर परिषद की ओर से लगाया गया कूड़ादान कचरे से लबालब भरा पड़ा है, कितु इसकी सफाई नहीं होने से कचरा बस स्टैंड परिसर में जहां-तहां फैलता रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।