Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ वर्षो से बंद है मोतिया¨बद का आपरेशन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 08:40 PM (IST)

    किशनगंज। सदर अस्पताल में पिछले डेढ़ वर्ष से मोतिया¨बद का आपरेशन बंद है। जिससे शहरी व ग्रा ...और पढ़ें

    Hero Image

    किशनगंज। सदर अस्पताल में पिछले डेढ़ वर्ष से मोतिया¨बद का आपरेशन बंद है। जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। डेढ़ वर्ष पूर्व इसी अस्पताल में कोलकाता के शूशरत आई फाउंडेशन के द्वारा सदर अस्पताल में प्रत्येक माह मोतिया¨बद का नि:शुल्क आपरेशन किया जाता था, लेकिन अचानक उक्त संस्था के द्वारा आपरेशन बंद कर दिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त संस्था का लगभग 30 लाख रुपए इस अस्पताल में फंसे हुए हैं। जिस बाबत यह संस्था सदर अस्पताल में अपनी सेवा देना बंद कर दिया है। जबकि इस आपरेशन से सिर्फ किशनगंज जिला ही नहीं आसपास के पश्चिम बंगाल के कई जिलों से मरीज आकर यहां आपरेशन कराते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें