पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य
किशनगंज। अगर आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनधारी हैं तो अपना जीवन प्रमाणीक
किशनगंज। अगर आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनधारी हैं तो अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा लें अन्यथा विभाग द्वारा आपका पेंशन भुगतान बंद कर दिया जाएगा। जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण सभी प्रखंड कार्यालयों में किया जा रहा है। पेंशन प्रमाणीकरण कार्य 23 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगा। पूर्व में पेंशनधारियों को शिविर लगा कर पेंशन दिया जा रहा था। जिससे पेंशनधारियों का स्वयं ही जीवन प्रमाणीकरण हो जाता था लेकिन अब डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारियों को भुगतान करने पर उनका भौतिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है। जिसे देखते हुए पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है। पेंशनधारियों का प्रखंड कार्यालय में बायो अटेंशन के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।