Bihar Police Encounter: बिहार में शराब तस्कर-पुलिस में मुठभेड़... गोलीबारी में एक को धर दबोचा, किशनगंज में पकड़ाए कार वाले बदमाश
Bihar Police Encounter बिहार के किशनगंज में पुलिस और शराब तस्करों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस क्रम में कार में रखी 201 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

संवाद सहयोगी, किशनगंज। Bihar Police Encounter बिहार के किशनगंज में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी। तस्करों की ओर से तीन चक्र व पुलिस की ओर से दो चक्र गोलियां चलाई गई। जिसमें कोचाधामन थानाध्यक्ष समेत जवान बाल-बाल बच गये। हालांकि पुलिस ने खदेड़कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि एक कार में करीब 201 लीटर शराब बरामद किया गया।
जिले के कोचाधामन क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव के पास रविवार की रात पुलिस ने सूचना पर शराब तस्करों के खिलाफ घेराबंदी शुरू की। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। मौके से 201 लीटर अवैध शराब, एक चारपहिया वाहन जब्त किया है और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिले का जीतेंद्र साह है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी के दौरान एक कार सिलीगुड़ी-अररिया सड़क से आगे बढ़ रही थी। पुलिस ने कार चालक को रुकने को इशारा किया। लेकिन कार तीव्र गति से आगे बढ़ने लगी। इस दौरान पुलिस ने कार को पीछा कर रुकवाया। तभी कार सवार शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।
मौके से पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान शराब तस्कर पुलिस के ऊपर तीन राउंड गोली चलाई तो वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए दो राउंड गोली चलाई। हालांकि इस दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए एक शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि गोली चलाने वाले दूसरे शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर आर्म्स के साथ फरार हो गया। वहीं पुलिस दूसरे फरार शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है। इसके साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। रविवार की देर शाम ठाकुरगंज थाना परिसर के समीप किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क मार्ग पर थानाध्यक्ष मु. मकसूद आलम असरफी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान दोपहिया, चारपहिया और कमर्शियल वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई। वाहन चालकों के कागजातों की गहन जांच की गई और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश भी दिए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के अभियान से असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा और यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी।
उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने वाहनों के सभी जरूरी कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि बिना किसी परेशानी के सफर कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।