Move to Jagran APP

Bihar News: बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

अवैध तरीके से भारत के रास्ते नेपाल से बांग्लादेश जाने के दौरान एसएसबी की बटालियन ने बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी नागरिक को शनिवार को पकड़ा। उसके पास से अमेरिका और बांग्लादेश के कई दस्तावेज के साथ कई देशों की मुद्राएं और कार्ड बरामद किए गए हैं। घुसपैठ में सहयोग करने के आरोप में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मुहम्मद मुखलेश को भी गिरफ्तार किया गया है।

By Sachidanand Singh Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 31 Mar 2024 11:44 PM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2024 11:44 PM (IST)
बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ाया। (सांकेतिक फोटो)

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज)। अवैध रूप से भारत के रास्ते नेपाल से बांग्लादेश जाने के दौरान एसएसबी 12वीं बटालियन की दिघलबैंक कंपनी ने बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी नागरिक को शनिवार को पकड़ा। उसके पास से अमेरिका व बांग्लादेश के कई दस्तावेज के साथ कई देशों की मुद्राएं व कार्ड बरामद किए गए हैं।

loksabha election banner

घुसपैठ में सहयोग करने के आरोप में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला स्थित रतुआ निवासी मुहम्मद मुखलेश को भी पकड़ा गया है। भारतीय सीमा में किशनगंज स्थित दिघलबैंक बाजार में दोनों के बीच रुपये लेनदेन को लेकर हो रही अनबन की सूचना पर दोनों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक की पहचान 41 वर्षीय सैफुल आलम के रूप में हुई है। वह पिछले वर्ष मार्च माह से टूरिस्ट वीजा पर नेपाल के काठमांडू में रहता था। उसकी वीजा अवधि 25 नवंबर, 2023 को ही समाप्त हो गई थी। कुछ दिनों तक वह नेपाल में छिपकर रहा था।

नेपाल के काकरभिट्ठा में मालदा रतुआ निवासी मुहम्मद मुखलेश के साथ उसकी जान पहचान हुई। नेपाल के काकरभिट्ठा से बंगलादेश वाया सिलीगुड़ी पहुंचाने की डील पर सीमा पार कर सैफुल दिघलबैंक के खरवालटोली मोहामारी आ गया।

शनिवार को दिघलबैंक बाजार की एक दुकान में दोनों में रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया।  झगड़ा को देखकर किसी ने एसएसबी को सूचना दी। सूचना मिलते पर पहुंचे एसएसबी ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

उसके पास से करीब नौ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, किसान कार्ड, न्यू जर्सी (अमेरिका) का ऑटो ड्राइविंग लाइसेंस, अमेरिकन डालर, बांग्लादेशी पासपोर्ट, कुछ नेपाली करेंसी, नेपाल का एक कार्ड सहित अन्य सामान पाया गया।

दोनों को एसएसबी ने दिघलबैंक पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: कटिहार और किशनगंज सीट से ये होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार! इस हॉट सीट पर अब भी नहीं बन पाई बात

Lok Sabha Elections : 4 अप्रैल को बिहार में चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM Modi, इस सीट से भरेंगे हुंकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.