AIMIM को महागठबंधन में कौन नहीं कर रहा है शामिल? पूर्व विधायक वारिस पठान ने बता दी अंदर की बात
किशनगंज में एआईएमआईएम की एक सभा में राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। पूर्व विधायक वारिस पठान ने भाजपा और आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर मुसलमानों को अनदेखा करने का आरोप लगाया। अख्तरुल ईमान ने कहा कि एआईएमआईएम को किसी बैशाखी की जरूरत नहीं है और वे आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

संवाद सहयोगी, किशनगंज। शहर के लहड़ा चौक के समीप मैदान में रविवार को एआईएमआईएम की सभा हुई। जिसमें बिहार के लगभग सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल थे। जबकि बड़ी तादाद में लोग कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सरवर आलम समेत कई अन्य ने एआईएमआईएम पार्टी का दामन थाम लिया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि भाजपा और आरएसएस कुछ नफरती लोगों को मुसलमानों को गाली देने और मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत फैलाने के लिए छोड़ रखा है। लेकिन एआईएमआईएम मजलिसों के हक की आवाज उठाती रहेगी।
दलितों, वंचितों और अकलियतों के लिए पार्टी किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच रविवार की रात होने वाली क्रिकेट मैच को लेकर भारत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमने पाकिस्तान से ट्रेड बंद कर लिया। उसकी पानी रोक दी। वार्तालाप बंद कर दिए। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। फिर यह मैच किसलिए।
तेजस्वी घमंड में चूर
चंद रुपयों की खातिर सरकार देश की उन बहनों का अपमान कर रही है, जिन्होंने अपनी सुहाग अपने सामने उजड़ते देखा। उन्होंने गठबंधन में शामिल नहीं किये जाने के सवाल पर कहा कि तेजस्वी घमंड में चूर हैं। उन्हें मुसलमानों का वोट तो चाहिए, लेकिन मुसलमानों को हक वे नहीं देना चाहते।
उन्होंने साफ कहा कि जब एक एमएलए अख्तरुल इमान अकेले सदन में सीमांचल और मजलिस की आवाज बुलंदी से रख रहे हैं तो आने वाले दिनों में एकसाथ 40 एमएलए सदन में मजबूती से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
पूर्णिया में मोदी के आगमन पर उन्होंने कहा कि यह सवाल तो बनता है कि पीएम मोदी ने इस इलाके को क्या दिया। बाढ़, अशिक्षा, पलायन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस इलाके के लिए कोई पहल क्यों नहीं हुई। उन्होंने प्रशांत किशोर की तुलना एक मुसाफिर से करते हुए कहा कितने आते जाते रहेंगे। कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
पार्टी को किसी बैशाखी की जरूरत नहीं
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि पार्टी को किसी बैशाखी की जरूरत नहीं है। पार्टी मजबूती से विधानसभा में अपनी दावेदारी पेश करेगी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल करने में किसी को नहीं सिर्फ राजद को दिक्कत है। तेजस्वी को सरदारी पसंद है, मजलिस की भलाई नहीं।
उन्होंने साफ-साफ कहा कि मेरा मकसद सेकुलर वोट को एक जुट करना है। अगर सेकुलर वोट का बिखराव होता है तो उसकी जिम्मेदारी राजद की होगी। इस मौके पर उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम एक सियासी नहीं बल्कि एक बयार है। उन्होंने कहा कि यह सभा सीमांचल से उठी है और इसकी दहाड़ सूबे में गूंजेगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो 40 से सौ सीटों पर एआईएमआईएम आगामी विधानसभा में उम्मीदवार देगी।
कार्यक्रम को प्रदेश सचिव आदिल हसन,पूर्व विधायक तौसिफ आलम,साहिद आलम,इम्तियाज अहमद सहित अन्य जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।