Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड रिबन एक्सप्रेस का मतलब जानकारी का खजाना : डीएम

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Aug 2012 08:59 PM (IST)

    निसं, ठाकुरगंज (किशनगंज) : एचआइवी एड्स से बचने की जानकारी देने तथा इस रोग से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पहुंची रेड रिबन एक्सप्रेस सह प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम संदीप कुमार पुडकलकट्टी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से शुरु होकर यह रेड रिबन एक्सप्रेस देश के 163 स्टेशनों पर भ्रमण करेगी। रेड रिबन एक्सप्रेस के सीइओ मोहनीस कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2007-08 में इस ट्रेन को पहली बार चलाया गया था जो देश के 130 स्टेशनों पर प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया था। गुरुवार को हुए उद्घाटन समारोह में स्वयं सहायता समूह डांगीबस्ती एवं मंगलडांगी कमेटी की महिलाओं ने आदिवासी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। वहीं डीएम श्री पुडकलकट्टी ने लोगों ने रेड रिबन एक्सप्रेस का फायदा उठाते हुए एचआइवी व एड्स जैसी लाइलाज बीमारी की जानकारी प्राप्त कर जीवन में इसे अपनाते हुए इससे दूर रहने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने रेड रिबन एक्सप्रेस से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा दूसरों को भी जागरुक करने की बात कही। समारोह में एसडीओ सियाराम सिंह, एसएसबी कमांडेंट प्रशांत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता कलीमुद्दीन, एसडीपीओ पूनम केशरी, सिविल सर्जन डा. अफाक अहमद लारी, ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक पारसनाथ सिंह, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक सुनील कुमार, स्टेशन मास्टर वीएस सिंह, जिला टीकाकरण प्रभारी डा. एनके प्रसाद, राज्य एड्स प्रबंधक संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थीं। 24 अगस्त तक ठाकुरगंज स्टेशन पर मौजूद रहने वाली इस एक्सप्रेस में लोगों को एचआइवी एड्स के बारे में जागरुक करने हेतु सारी जानकारी मौजूद हैं। इस अवसर पर वीडब्लूआई के कार्डिनेटर मीना पांडेय, हिंद खेत मजदूर पंचायत के प्रदेश महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने लोगों से रेड रिबन एक्सप्रेस से लाभ उठाने की अपील की। रेड रिबन एक्सप्रेस के स्वागत में एचकेएनपी के नवाब अंसारी, सूरज कुमार यादव, मुरारी ठाकुर, शाहजहां, शमीम, उस्मान गनी, उत्तम ठाकुर, भारत बेसरा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    बाक्स के लिए

    कहीं खुशी कहीं गम

    निप्र, गलगलिया : रेड रिबन एक्सप्रेस के आगमन को लेकर कहीं खुशी तो कहीं गम देखा गया। जिला परिषद अध्यक्ष कमरुल होदा ने कार्यक्रम में अराजकता भरे माहौल में शुरु होने की बात कहते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। उन्होंने कहा कि उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं दिया गया। वहीं रेड रिबन एक्सप्रेस के स्वागत में पहुंची स्कूली छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी गई। मुख्यालय स्थित ठाकुरगंज उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज, आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज, सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज, एमएच आजाद नेशनल कॉलेज ठाकुरगंज के साथ अन्य प्रखंडों के छात्रों ने मौके पर पहुंच कर रेड रिबन एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner