Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान शिक्षिका पर गिरी निलंबन की गाज

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 09:00 PM (IST)

    किशनगंज। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विरनाबाड़ी की प्रधान शिक्षिका ममता कुमारी को मतदाता जागरुकता अभि

    किशनगंज। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विरनाबाड़ी की प्रधान शिक्षिका ममता कुमारी को मतदाता जागरुकता अभियान से गायब रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के मतदाता जागरुकता अभियान से गायब रहने के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार को गंभीरता से तत्कालीन डीएम अनिमेष कुमार पराशर के आदेश पर उक्त शिक्षिका पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई थी। जिसके आलोक में दिनांक 15 दिसंबर 2015 को पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई ग्राम पंचायत चुरली ने निलंबन की कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज ने अपने पत्रांक 601, दिनांक 28 अक्टूबर 2015 के माध्यम से नियोजन इकाई ग्राम पंचायत चुरली को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धारा के अंतर्गत चुनाव कार्य को गंभीरता से नहीं लेने के कारण कर्तव्य के प्रति पूर्णत: लापरवाही के गंभीर आरोप में प्रधान शिक्षिका ममता कुमारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबन की अनुशंसा की गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशनगंज के ज्ञापांक 194, दिनांक 7 अक्टूबर 2015 व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठाकुरगंज के पत्रांक 607, दिनांक 17 अक्टूबर 2015 का हवाला देते हुए कहा है कि प्रधान शिक्षिका ममता कुमारी मतदाता जागरुकता अभियान से गायब रही है। इस संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में समाचार भी भी प्रकाशित हुआ था। जिलाधिकारी किशनगंज ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के पंचायत सचिव वरुण कुमार ¨सह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर प्रधान शिक्षिका ममता कुमारी को पत्रांक 03, दिनांक 15 दिसंबर 2015 के माध्यम से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।