Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किशनगंज समेत 11 स्टेशनों पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jan 2019 12:10 AM (IST)

    - शुक्रवार को रिडेवलेपमेंट प्लान का रेल मंत्री ने की घोषणा - 15 फरवरी से किशनगंज, कि

    किशनगंज समेत 11 स्टेशनों पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

    - शुक्रवार को रिडेवलेपमेंट प्लान का रेल मंत्री ने की घोषणा

    - 15 फरवरी से किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया व बारसोई स्टेशन पर शुरू होगा काम

    सागर चन्द्रा, संवाद सहयोगी, किशनगंज : रेल मंत्री पियुष गोयल की घोषणा के बाद अब किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बारसोई सहित एनएफ रेलवे के 11 रेलवे स्टेशनों के दिन बहुरने वाले हैं। इन सभी स्टेशनों पर अब एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी। रेल मंत्री ने देश के कुल 200 स्टेशनों का कायाकल्प करने और 15 फरवरी से काम चालू करने का निर्देश दिया है। 2021 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्य पूरा होने के बाद यात्री शानदार लाउंज, जगह-जगह लिफ्ट और एस्केलेटर, बेहतरीन खाने-पीने की सुविधाओं और शॉ¨पग का आनंद ट्रेन का इंतजार करते वक्त उठा सकेंगे। सरकार ने इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। इस रिडेवलपमेंट प्लान को स्टेशन सेल्फ-फाइनें¨सग मॉडल के जरिए लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी देते हुए नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बारसोई सहित गुवाहाटी, कामख्या, लाम¨डग, दीमापुर, न्यू तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ और अगरतला रेलवे स्टेशन पर फरवरी माह से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस परियोजनाओं की डिजाइनों पर तेजी के काम किया जा रहा है। प्रथम चरण में मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा। प्लेटफॉर्म, लाउंज, टिकट काउंटर, पार्किंग और पैंसेंजर सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। इसके बाद ही हवाई अड्डे की तर्ज पर आने और जाने के लिए अलग-अलग टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। जबकि दूूसरे चरण में होटल, मॉल, मल्टीप्लैक्स, पार्किंग एरिया, ऑफिस या आवासीय योजना का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए रेल लैंड डेवेलपमेंट अथॉरिटी और एनबीसीसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।