Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चौपाल जाति को मिले आरक्षण का लाभ : विधायक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Jan 2015 07:57 PM (IST)

    संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : चौपाल जाति को सरकार ने पूर्व से ही अनुसूचित जाति का लाभ दिया है

    संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : चौपाल जाति को सरकार ने पूर्व से ही अनुसूचित जाति का लाभ दिया है परंतु आज जिला प्रशासन की मनमानी के कारण इस समुदाय के लोगों को आरक्षण से वंचित किया जा रहा है। ऐसे में चौपाल जाति के युवाओं का भविष्य अधंकारमय हो गया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बातें शुक्रवार को बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम ने सुरजापूरी भाषी चौपाल (चपुआल) एकता मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कही। विधायक ने कहा कि चौपाल जाति को एससी कोटि का आरक्षण को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न किया जाएगा। विधानसभा में मामला उठाने के अलावा मुख्यमंत्री से मिलकर चौपाल जाति संबंधी मांगों से अवगत कराया जाएगा। विधायक ने चौपाल जाति के सैकड़ों लोगों को आश्वस्त किया कि आरक्षण का पूर्व की भांति लाभ दिलाने हेतु सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करेंगे। इस दौरान सुरजापुरी भाषी चौपाल एकता मंच के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद बसाक के नेतृत्व में समुदाय के लोगों ने विधायक को 19 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व चौपाल जाति के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने एकता मंच के बैनर तले कृष्ण मंदिर से सभा स्थल तक रैली निकाली। विधायक को सौंपे 9 सूत्री ज्ञापन में पूर्व की भांति जाति प्रमाण पत्र निगर्त करने, जिला कल्याण पदाधिकारी के पत्रांक 54 दिनांक 4 फरवरी 94 को अनुपालन करने, जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र-छात्राओं का जाति निर्गत करने, जाति प्रमाण पत्र हेतु खतियान अभिलेख से मुक्त रखने, शिक्षक नागेन्द्र यादव द्वारा चौपाल जाति के विरुद्ध गलत आरोप में कार्रवाई करने व लिपिक शिव नारायण झा अनुमंडल कार्यालय द्वारा चौपाल जाति के कागजात से छेड़खानी करने पर कार्रवाई करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----कोट---

    सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में हाई कोर्ट के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने चौपाल जाति विनिश्चय की है। फर्जी चौपाल जाति राकेश कुमार द्वारा बहादुरगंज नगर के 18 अल्पसंख्यकों पर एससीएटी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मेरे ऊपर भी फर्जी चौपाल जाति के लोगो ने 2006 में एससीएसटी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    ----पीड़ित शिक्षक नागेंद्र यादव, किशनगंज