मुंबई के लिए खगड़िया होकर जाएंगी सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले जान लें शेड्यूल
खगड़िया से होकर दुर्गा पूजा दीपावली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें (Pooja Special Trains) चलेंगी। खगड़िया-समस्तीपुर रूट पर मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो गई है। सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन खगड़िया हसनपुर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजन के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ के मद्दे नजर यात्रियों की सुविधा को लेकर खगड़िया के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गई।
विभागीय स्तर खगड़िया समस्तीपुर के रास्ते मुंबई लोकमान्य तिलक के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी, जिसके टिकट की बुकिंग आज 15 सितंबर से आरंभ हो जाएगी।
गाड़ी संख्या 05585/05586 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल, 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल, 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल सहरसा से 17.45 बजे खुलकर, मानसी 18:55 बजे, खगड़िया 19:08 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल, लोकमान्य तिलक से रविवार शाम 4.35 बजे खुलेगी। जो तीसरे दिन 06:00 बजे खगड़िया और 06:18 बजे मानसी पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।