यहां मेडिकल दुकानदार भी कर देते हैं इलाज
खगड़िया। क्षेत्र में नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। इलाके में कई ऐसे लोग चि
खगड़िया। क्षेत्र में नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। इलाके में कई ऐसे लोग चिकित्सा सेवा से जुड़े हैं, जिन्हें कोई जानकारी रोग और न दवा की नहीं है और न ही डॉक्टर हैं। ऐसे लोग धड़ल्ले से विभिन्न रोगों का इलाज कर रहे हैं।
दवाई विक्रेता भी करते हैं इलाज
बताया जाता है कि क्षेत्र में झोला छाप और दवा दुकानदार भी चिकित्सक बने हुए हैं। दवा दुकान पर रोगियों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे दवा दुकानदार इतनी सावधानी जरूर बरतते हैं कि इलाज कर देते हैं, मगर पर्चा किसी को नहीं देते हैं, ताकि विपरीत परिस्थिति में ये बच सकें। जबकि, उनका काम है कि किसी चिकित्सक के पर्चा के अनुसार दवा देकर ग्राहक को बिल दें। लोगों में चर्चा है कि क्षेत्र की अधिकतर दवा दुकानों में किराना सौदा की तरह दो रुपये के पेट दर्द की दवा, पांच रुपये के देह दर्द या फिर सिर दर्द की दवा मांगने पर देते हैं।
दवाई की नहीं देते रसीद
जानकारी के अनुसार ग्राहकों को दवा खरीद की रसीद तक नहीं दी जाती है।
बीते दिनों महेशखूंट के इंग्लिश टोले में सात वर्ष की लड़की को सर्दी व बुखार हो गयाथा। एक दवा दुकानदार के तीन दिनों के इलाज उसने मौत को गले लगा लिया। जब मामला ऊपर बढ़ा तो दवा दुकानदार दुकान व अपने निवास पर ताला मारकर फरार हो गया। इस संदर्भ में युवा राजद के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया का कहना है कि जब तक समाज के लोग अन्याय पर पर्दा डालते रहेंगे तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेगी। वहीं, भाजपा नेता कुंवर ¨सह ने कहा कि थोड़ी सी लालच में आकर लोग ऐसे मामले को दबा देते हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों आसाम रोड बाजार स्थित एक मेडिकल दुकान में छापामारी और नकली दवा का उद्भेदन बाद काफी कुछ मामला प्रशासन के सामने आया था। मामला महेशखूंट थाना में लंबित है।
इलाज करने की पुख्ता जानकारी होने पर होगी कार्रवाई: एसडीओ
इधर, गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने कहा कि इस ओर उनकी नजर है। कही भी अगर झोला छाप चिकित्सक या मेडिकल वाले मरीजों का इलाज करते हैं तो पुख्ता जानकारी दें, कार्रवाई होगी।
-------------------
ऐसे लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। कार्रवाई होगी। रोगी का इलाज करने का अधिकार सिर्फ डॉक्टर को है।
डॉ. अरुण कुमार, सिविल सर्जन, खगड़िया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।