खगड़िया में बाढ़ के पानी में नहाने गई दो मौसेरी बहनें गहरे पानी में डूबी, एक की मौत
खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र में गंडक नदी में स्नान करते समय दो मौसेरी बहनें डूब गईं। 16 वर्षीय किरण कुमारी की मौत हो गई जबकि 15 वर्षीय अंतरा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे भागलपुर रेफर किया गया है। किरण जो तैरना जानती थी अंतरा को बचाने की कोशिश में डूब गई। पुलिस ने घटना की पुष्टि की और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, महेशखूंट (खगड़िया)। महेशखूंट थाना क्षेत्र के जग्गू नगर बन्नी गांव में शुक्रवार की सुबह दो मौसेरी बहनें रेलवे की पेटी में गंडक बाढ़ के पानी में स्नान करने के लिए गई।
जिसमें स्थानीय अमित रंजन की लगभग 16 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी की डूबने से मौत हो गई और उसकी मौसेरी बहन खगड़िया सन्हौली निवासी विजय मंडल की लगभग 15 वर्षीय पुत्री अंतरा कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल खगड़िया के चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। वहीं, मृतक किरण कुमारी का सदर अस्पताल खगड़िया में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घटना घटते ही आसपास लोगों ने शोर मचाया और दोनों को पानी से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद 112 नंबर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचा दिया।
जहां चिकित्सकों ने किरण कुमारी को मृत घोषित कर दिया और अंतरा कुमारी की गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया।
स्वजनों ने बताया कि मृतक किरण कुमारी को तैरना आता था, किंतु अंतर कुमारी अधिक पानी में चली गई और वह डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए किरण कुमारी पानी में गई।
इसी क्रम में अंतरा कुमारी किरण कुमारी को पकड़ लिया जब तक आसपास के लोग दोनों को बचाने दौड़े लेकिन किरण कुमारी की मौत हो गई। घटना की पुष्टि थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।