Bihar Politics: कल तक 'पलटू' तो आज अचानक बन गए 'चाचाजान', तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार में फिर बनेगी बात?
Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कल तक नीतीश कुमार को पलटू बोल रहे थे और आज उन्होंने नीतीश कुमार को चाचाजान कहा है। यह हैरानी की बात तो है लेकिन तेजस्वी ने चाचाजान बोलकर नीतीश पर तंज ही कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश चाचाजान तो पलट गए लेकिन हम अपनी सरकार बनाकर रहेंगे।
जागरण संवाददाता, खगड़िया। Tejashwi Yadav On Nitish Kumar पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान बुधवार को खगड़िया पहुंचे। वे मुंगेर पुल होते हुए खगड़िया पहुंचे। यहां से महेशखूंट होते हुए एनएच 107 के रास्ते सहरसा के लिए निकल गए। जहां से वे मधेपुरा पहुंचेंगे।
खगड़िया में बलुआही स्थित राजद (RJD) जिला कार्यालय के समीप एनएच 31 पर उनका रथ रुका। उन्होंने रथ पर से ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्योता देने आए हैं। तीन मार्च को सबको पटना आना है। तीन मार्च को महागठबंधन की ओर से जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी को जम-जुटकर आना है।
उन्होंने महेशखूंट में लोगों को संबोधित करते हुए सूबे के सीएम नीतीश कुमार को 'चाचाजान' बताते हुए तंज कसा। तेजस्वी ने कहा कि चाचाजान तो पलट गए। 2025 में अपनी सरकार बनानी है। इस मौके पर राजद के खगड़िया जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव भी मौजूद रहे।
मधेपुरा में तेजस्वी का रोड शो कल, तैयारी पूरी
गुरुवार की सुबह जन विश्वास रथ से तेजस्वी यादव जनता, कार्यकर्ता व नेताओं का अभिवादन करेंगे। साथ ही आगामी तीन मार्च को पटना में होने जा रही रैली में आने का न्योता देंगे। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने बताया कि 29 फरवरी को आयोजित जन विश्वास यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे जिले से कार्यकर्ता व आमलोग तेजस्वी का हौसला बढ़ाने मधेपुरा पहुंच रहे हैं। 29 फरवरी को नौ बजे परिसदन में पत्रकार वार्ता में भाग लेंगे।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य
उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव यात्रा के दौरान महागठबंधन के 17 महीनों में हुए निर्णय व शिक्षकों की बहाली, जातीय जनगणना मुद्दा को जनता के समक्ष रखेंगे। तेजस्वी यादव आमजनता को आगामी तीन मार्च को पटना में होने जा रही इंडी गठबंधन की रैली में भाग लेने का निमंत्रण भी देंगे। मालूम हो कि तेजस्वी के साथ पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता सहित कई क्षेत्रीय नेता शामिल होंगे। रैली में लालू यादव के अलावा राहुल गांधी, सीताराम येचुरी जैसे बड़े नेताओं का आगमन हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।