Bihar News: खगड़िया होकर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का हुआ विस्तार, जानें सप्ताह में किस दिन चलेंगी गाड़ियां
खगड़िया से आने वाली खबर के अनुसार रेलवे विभाग ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्णिया कोर्ट तक बढ़ा दिया है। यह ट्रेन अब सप्ताह में चार दिन चलेगी। इसके अतिरिक्त सहरसा और आनंद विहार के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है जिससे यात्रियों को और सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए विभागीय स्तर पर ट्रेन के परिचालन विस्तार के साथ अन्य स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गई है। खगड़िया होकर सहरसा और आनंद विहार के बीच चलाई जा रही गाड़ी संख्या- 05579 व 80 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा स्पेशल का परिचालन विस्तार किया गया है।
यह अब सहरसा के बदले पूर्णिया कोर्ट तक चलेगी। वहीं, अब यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलाई जाएगी। सहरसा और आनंद विहार के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन 05575 व 05576 स्पेशल ट्रेन दी गई है। जो सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार स्पेशल 15 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन शुक्र, रवि, सोम और मंगलवार को पूर्णिया कोर्ट से 16.30 बजे खुलकर 19.40 बजे सहरसा रुकते हुए तीसरे दिन 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05580 आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 17 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन रवि, शुक्र, बुध और गुरुवार को आनंद विहार से 05.15 बजे खुलकर अगले दिन 1.45 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।
जबकि नई साप्ताहिक गाड़ी संख्या 05575 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल छह एवं 13 अगस्त को सहरसा से रात आठ बजे खुलकर तीसरे दिन 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 05576 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल पांच एवं 12 अगस्त को आनंद विहार से 05.15 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।