Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI बैंक में नोटों की कमी, सिक्के उठाने के लिए मजदूरों को खोज रहे मैनेजर साहब

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 03:39 PM (IST)

    बैंक के एक कर्मी ने बताया कि दस लाख का सिक्के शाखा में भेजे गए हैं। जिसमें 20 रुपये के 16 हजार 10 रुपये के 20 हजार और पांच रुपये के सोलह हजार सिक्के दिए गए हैं। अब बैंक में कैश पहुंचाने वाले वाहन से सिक्के की भारी बोरी उठाने को लेकर मजदूरों की जरूरत होती है। जिसे वाहन से उतारने में भी परेशानी होती है।

    Hero Image
    SBI बैंक में नोटों की कमी, सिक्के उठाने के लिए मजदूरों को खोज रहे मैनेजर साहब

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में इन दिनों नोटों की कमी हो गई है। बैंकों में लगातार सिक्के भेजे जा रहे हैं। भारी-भरकम सिक्कों की बोरी उठाने को लेकर बैंक प्रबंधक मजदूरों की खोज कर रहे हैं। हालात यह है कि बैंक में ग्राहक आते हैं और सिक्कों को देखकर परेशान हो उठते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ग्राहकों ने बताया कि यह हालात पिछले एक से डेढ़ महीने से उत्पन्न हुए हैं। ग्राहकों की सुविधा को लेकर बैंक के वरीय अधिकारी इस ओर गंभीर नहीं हो रहे हैं। बीते दिन भी स्टेट बैंक की सन्हौली शाखा में सिक्कों को लेकर किचकिच हो रही थी। कई ग्राहक सिक्के को देखकर नाराजगी जता रहे थे।

    20 रुपये के 16 हजार और 10 रुपये 20 हजार सिक्के

    बैंक के एक कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दस लाख का सिक्के शाखा में भेजे गए हैं। जिसमें 20 रुपये के 16 हजार, 10 रुपये के 20 हजार और पांच रुपये के सोलह हजार सिक्के दिए गए हैं। अब बैंक में कैश पहुंचाने वाले वाहन से सिक्के की भारी बोरी उठाने को लेकर मजदूरों की जरूरत होती है। जिसे वाहन से उतारने में भी परेशानी होती है।

    ग्राहक सिक्के लेने को तैयार नहीं होते हैं। इस मामले में जब शाखा प्रबंधक नीरज आनंद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्राहक सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं इससे बैंक कर्मी के साथ ही ग्राहकों की परेशानी बढ़ी हुई है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Deled Exam Date 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया डीएलएड एग्जाम का शेड्यूल, पढ़ें पूरी डिटेल

    ये भी पढ़ें- Coconut Farming In Bihar: नारियल की खेती को बढ़ावा देगी नीतीश सरकार, किसानों को मिलेगा 75 फीसदी अनुदान